Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने आज चीन में आयोजित इवेंट में अपने Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन, Redmi TV और RedmiBook 14 लॉन्च कर दिए हैं। RedmiBook 14 मौजूदा रेड्मीबुक का रीफ्रेश वर्जन है। Xiaomi ने तीन वैरिएंट्स पेश किए गए हैं और दो वैरिएंट को 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है और एक वैरिएंट को 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आया है।
इस नए वैरिएंट में नया पिंक कलर विकल्प, बेहतर बैटरी लाइफ शामिल की गई है जिसके बारे में कम्पनी का दावा हैकि यह 10 घंटे तक की लाइफ ऑफर करेगी। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लैपटॉप में 14.1 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.2 प्रतिशत है और इसे मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। RedmiBook 14 का वज़न 1.5 किलोग्राम है और इसकी थिकनेस 17.95 mm है।
लैपटॉप को तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है और पहला वैरिएंट 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया है और इसकी कीमत 3,999 Yuan (लगभग Rs 40,000) रखी गई है। दूसरे वैरिएंट को कोर i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 4,499 Yuan (लगभग Rs 45,000) रखी गई है। बात करें हाई वैरिएंट की तो यह 10th जनरेशन कोर i7 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत 4,999 Yuan (लगभग Rs 50,000) रखी गई है।
ये सभी मॉडल्स NVIDIA GeForce MX250 ग्राफिक्स के साथ आए हैं और कनेक्टिविटी के लिए RedmiBook 14 में दो USB 3.0 और एक USB 2.0 पोर्ट, HDMI, 3.5 mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है।