Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi 29 अगस्त को चीन में अपनी Redmi Note 8 सीरीज़ को लॉन्च करने वाला है। अब कम्पनी ने ऐलान किया है कि इसी इवेंट में कम्पनी एक नया लैपटॉप भी लॉन्च करेगी और पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अगस्त को ही Redmi ब्रांड का पहला स्मार्ट टीवी भी पेश किया जाएगा। अभी इस आगामी लैपटॉप के Price का पता नहीं चल पाया है लेकिन उम्मीद है कि इसे पिछले 8th Gen RedmiBook 14 से महंगी कीमत में ही लाया जाएगा।
Redmi अपने नए RedmiBook 14 लैपटॉप को 10th Gen इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगा। याद दिला दें, कम्पनी ने मई 2019 में ही अपना RedmiBook 14 इंटेल कोर i5 और इंटेल कोर i7 के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद टेक जायंट ने इस नोटबुक का इंटेल कोर i3 वाला सस्ता वैरिएंट भी उतारा।
अभी कम्पनी ने आगामी RedmiBook 14 की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है और जहां तक Price की बात है तो इसकी कीमत टॉप-एंड वैरिएंट 8th Gen RedmiBook 14 (Core i7 + 512GB SSD) से अधिक होने वाली है जो कि 4999 Yuan यानी Rs 50,700 की कीमत में आता है।
RedmiBook 14 का नया वैरिएंट समान डिज़ाइन और हार्डवेयर के साथ ही आएगा। RedmiBook 14 लैपटॉप में मैटल सैंडब्लास्टेड एनोडाइज्ड बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में 14- इंच फुल HD डिस्प्ले बहुत ही पतले 5.75mm बेज़ेल्स के साथ दी गई है। डिवाइस का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81.2% है। रेडमी लैपटॉप में Xiaomi का स्मार्टफ अनलॉक 2.0 फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप Mi Band 3 से अपने RedmiBook 14 लैपटॉप को मात्र 1.2 सेकेंड में अनलॉक कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस लैपटॉप की स्क्रीन एंटी ग्लैयर मैट कोटिंग के साथ आती है और दिन में भी इस लैपटॉप की डिस्प्ले काफी ब्राइट है। अगर इसके वज़न की बात करें तो Redmi का यह लेटेस्ट लैपटॉप काफी हल्का है जिसका वजन 1.5Kg है और जिसमें 19mm का फुल साइज की-बोर्ड दिया है। RedmiBook 14 लैपटॉप में Intel Core i7 (8565U) प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce MX250 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। ये ग्राफिक कार्ड i5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में भी दिया गया है। डिवाइस में HDMI, 2 x USB 3.0, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB 2.0 पोर्ट दिया है।