Xiaomi ने चीन में अपना Redmi K30 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इसी इवेंट में कम्पनी ने RedmiBook 13 लैपटॉप से भी पर्दा उठाया है। इस लैपटॉप की ख़ासियत इसकी 13.3 इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, 10th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर है।
RedmiBook 13 में मिल रही 13.3 इंच की एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले 250 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और यह 178 डिग्री व्यूविंग एंगल ऑफर करती है। डिवाइस में 10वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर मिल रहा है, लैपटॉप को Core i5 या Core i7 चिपसेट के साथ कॉन्फ़िगर करने का विकल्प भी उपलब्ध है।
लैपटॉप में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसका लगभग डिज़ाइन MacBook Air जैसा ही है। प्रोसेसर को NVIDIA GeForce MX250 2GB DDR5 ग्राफिक प्रोसेसर के साथ पेयर किया गया है जो कैजुअल गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। लैपटॉप में चिकलेट स्टाइल कीबोर्ड, DTS साउंड ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। RedmiBook 13 विन्डोज़ 10 OS पर काम करता है और प्री-इंस्टाल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ आया है।
Xiaomi के मुताबिक RedmiBook 13 लैपटॉप सिंगल चार्ज में 11 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा और ऐसा लैपटॉप में बिल्ट-इन थर्मल कूलिंग सिस्टम और डुअल हीट पाइप की बदौलत मुमकिन हो पाया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में USB Type-C पोर्ट, एक USB 3.1 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और WiFi 802.11 ac मिलते हैं। लैपटॉप ब्लूटूथ 5.0 और दो 2W स्पीकर सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोफोन कॉम्बो और DTS ऑडियो आउटपुट मिलता है। इसका वज़न 1.23kg और डायमेंशन 323 x 228 x 17.95mm है।
RedmiBook 13 का प्राइस CNY 4,199 (लगभग Rs 42,300) रखा गया है। बताया गया दाम Intel Core-i5, 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मॉडल का है। Intel Core-i7 द्वारा संचालित मॉडल की कीमत CNY 5,199 (लगभग Rs 52,400) है।