RDP थिनबुक विंडोज 10 के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 9,999

Updated on 04-Aug-2016
HIGHLIGHTS

RDP एक भारतीय IT हार्डवेयर और मोबाइल निर्माता कंपनी है, और आज इसने अपना नए RDP थिनबुक पूरे भारत भर में लॉन्च किया है, इसकी कीमत है महज़ Rs. 9,999

RDP एक भारतीय IT हार्डवेयर और मोबाइल निर्माता कंपनी है, और आज इसने अपना नए RDP थिनबुक पूरे भारत भर में लॉन्च किया है, इसकी कीमत है महज़ Rs. 9,999

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

बता दें कि यह बजट लैपटॉप विंडोज 10 पर चलता है. साथ ही इसमें 14.1-इंच की डिस्प्ले के साथ आया है. इसके साथ ही अगर इसके वजन की बात करें तो यह महज़ 1.45 किलो का है. इसके अलावा अगर इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो यह 1366x768p है. इसमें आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं.

इसके अलावा इसमें आपको इंटेल एटम X5-Z8300 प्रोसेसर और 2GB की रैम मिल रही है. साथ ही इसमें एक 10,000mAh क्षमता के बैटरी भी मौजूद है. जो कंपनी के अनुसार, 8.5 घंटे का बेकअप टाइम और लगभग 4-5 घंटे का वाई-फाई सपोर्ट देती है. इसमें आपको ब्लूटूथ 4.0 के साथ वाई-फाई (b/g/n) भी दिया गया है. इसमें आपको एक HDMI पोर्ट, एक ऑडियो पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट एक USB 2.0 पोर्ट और एक VGA कैमरा के साथ ड्यूल HD स्पीकर्स भी मिल रहे हैं.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :