RDP थिन बुक लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 9,999

RDP थिन बुक लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 9,999
HIGHLIGHTS

यह लैपटॉप इंटेल क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है.

RDP ने अपना नया लैपटॉप थिन बुक पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. इसमें 14.1-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह डिवाइस इंटेल क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है.

इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस लैपटॉप को कंपनी की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

कंपनी का दावा है कि, इस कीमत में यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. इसमें 10000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह विंडोज 10 पर आधारित है. इसमें एक वेब कैमरा और ब्लूटूथ 4.1 फीचर भी मिलता है. 

इसके साथ ही कंपनी इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग पर 16GB का SD कार्ड फ्री दे रही है. कंपनी को अभी तक 1K प्री-बुकिंग मिल चुकी है.

इसे भी देखें: हॉनर 5A प्लस स्मार्टफ़ोन GFXBench पर आया नज़र

इसे भी देखें: मार्च 2017 तक 50 लाख नए कनेक्शन ऐड करेगा BSNL

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo