Razer ने CES 2018 में अपने लेटेस्ट "प्रोजेक्ट लिंडा" का प्रदर्शन किया है. यह बिना टचपैड के एक 13.3 इंच का लैपटॉप है. हां, ये लैपटॉप टचपैड के साथ नहीं आता है, क्योंकि इसमें Razer फोन के लिए एक डॉक मौजूद है, जो डिवाइस को भी पावर देता है. Razer ने इस डिवाइस को एक स्मार्टफोन और लैपटॉप का हाइब्रिड बताया है.
ये लैपटॉप स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 835 प्लेटफार्म और 8GB रैम द्वारा संचालित है. स्मार्टफ़ोन का 5.7-इंच का डिस्प्ले टचपैड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, या एक दूसरी स्क्रीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि ऐप्स और टूल्स का एक्सेस देता है.
हालांकि प्रोजेक्ट लिंडा को रेजर फोन द्वारा संचालित किया गया है, लेकिन यह एक लैपटॉप से कम नहीं है. इसमें 13.3 इंच का क्वॉड एचडी टचस्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 53.6 Wh इंटरनल बैटरी से जुड़ा है, जो कि साथ-साथ डॉक्ड स्मार्टफोन को भी चार्ज करता है. ये लैपटॉप 200GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है और कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5 mm ऑडियो जैक, USB-A पोर्ट, USB-C चार्जिंग पोर्ट, 720p वेब कैम के साथ आता है.
यह एक फुल साइज के बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है, जो कि रेज़र क्रोमा द्वारा संचालित है. इसमें बैक, होम, स्विच ऐप्स, वॉयस सर्च के लिये डेडिकेटेड कीइस मौजूद हैं. स्पीकर के लिये ये लैपटॉप स्मार्टफोन के स्पीकर का इस्तेमाल करता है.
एसर ने भी 2012 में Padfone के जरिये मिक्सड डिवाइसेस के इस कॉन्सेप्ट को लाने की कोशिश की थी. हालांकि, यह लोगों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हुआ और इसे बंद कर दिया गया.