रेजर ब्लेड प्रो वैसे तो बाज़ार में काफी समय से मौजूद है, लेकिन 10 सीरीज NVIDIA GPUs के लॉन्च के बाद इसके एक नए अपग्रेड की काफी दिनों से जरूरत महसूस की जा रही थी. अब नए रेज़र ब्लेड प्रो में एक डेस्कटॉप क्लास 8GB NVIDIA GeForece GTX1080 GPU एक 0.88-इंच पतले एलुमिनियम चेसी भी दी गई है, इसकी वजह से यह GTX1080 से लैस दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. इससे पहले रेज़र ब्लेड में एक GTX960 और एक हस्वेल प्रोसेसर मौजूद था. नई मशीन में हस्वेल प्रोसेसर की जगह स्काईलेक i7-6700HQ प्रोसेसर दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अगर रैम की बात करें, ब्लेड प्रो में 32GB DDR4 रैम और 2TB तक की स्टोरेज मौजूद हो सकती है. इसमें 17.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है. इसमें एक IGZO पैनल को दिया गया है, जो 100% एडोबी RGB कलर गमुत को सपोर्ट करता है और यह G-सिंक के साथ आता है. इसके साथ ही यह पहला लैपटॉप है जो रेज़र के अल्ट्रा लो प्रोफाइल मैकेनिकल कीबोर्ड के साथ आता है. इसमें एंटी-गोस्टिंग कैपबिलिटी भी मौजूद है. इस कीबोर्ड में एक फुल RGB बैकलाइटिंग भी मौजूद होगी. इसमें राइट साइड में ट्रैकपैड दिया गया है.
इस नए रेज़र में वेपर कुलिंग चैम्बर भी दिया गया है, कंपनी का दावा है कि यह किसी लैपटॉप में मौजूद सबसे पतला वेपर चैम्बर है. यह कस्टम डिज़ाइन फैन और एक डायनामिक हीट एक्सचंजेर से लैस है. इसकी कीमत $3700 (Rs. 2,47,500 लगभग) है और यह नवम्बर से उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध