Notion Ink Able 10 2-इन-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, विंडोज 10 से लैस

Updated on 11-Jul-2016
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर सेल के लिए उपलब्ध है.

भारतीय कंपनी Notion Ink ने बाज़ार में एक नया 2-इन-1 लैपटॉप Able 10 लॉन्च किया है. यह लैपटॉप विंडोज 10 से लैस है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील से ख़रीदा जा सकता है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस डिवाइस की कीमत Rs. 24,990 रखी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इसका स्क्रीन साइज़ 10.1-इंच है और यह एक IPS डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. यह USB 3.0 पोर्ट, माइक्रोUSB 2.0 पोर्ट और माइक्रो HDMI स्लॉट के साथ पेश किया गया है. 

यह क्वाड-कोर इंटेल चेरी ट्रेल प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस होगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, माइक्रो-SD कार्ड के जरिये स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया का सकता है. यह 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है. इसमें 8100mAh की बैटरी मौजूद है. इसका वजन 655 ग्राम है. यह लैपटॉप एक कीबोर्ड के साथ आता है. इस कीबोर्ड में एक ट्रैकपैड भी मौजूद है.

इसे भी देखें: आज डिलीवर होगा फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन, पहले फेज में डिलीवर होंगी सिर्फ 5,000 यूनिट्स

इसे भी देखें: भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन क्षमता बढ़ाने के साथ इंटरनेट की स्पीड भी करेंगे दुरुस्त

Connect On :