Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट कनवर्टिबल लैपटॉप के लिए नॉमिनेशन्स

Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट कनवर्टिबल लैपटॉप के लिए नॉमिनेशन्स
HIGHLIGHTS

Digit Zero1 Awards की तरह कोई भी ऐसा नहीं जो लैपटॉप की परफॉरमेंस चेक करे। इन कनवर्टिबल लैपटॉप्स में से कौन सा लैपटॉप Digit Zero1 का प्रतिष्ठित अवार्ड घर लेकर जाएगा ?

Digit Zero1 award के रूप में भारत में इस साल लॉन्च हुए सबसे दमदार कनवर्टिबल लैपटॉप को खोज निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अवार्ड के लिए सबसे ज़्यादा अहम् है मशीन्स की परफॉरमेंस और इसी के चलते यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया जायेगा। ऐसे में आइये जानते हैं इस साल लॉन्च होने वाले डिवाइस के बारे में जो नोमिनीज़ की कैटगरी में आते हैं।

Acer Switch 7 ब्लैक एडिशन

Switch 7 के इस एडिशन में 8वीं जनरेशन का Intel Core i7 CPU के साथ 16GB RAM और LiteOn SATA आधारित सॉलिड स्टेट ड्राइव इस डिवाइस के 13.5 इंच QHD टचस्क्रीन डिस्प्ले के पीछे मिलेगी। ग्रफिक्स में 2GB वीडिओ RAM के साथ NVIDIA GeForce MX150 GPU मिल रहा है। इस डिवाइस का वज़न 1.6 किग्रा है। देखते हैं की इसकी ये खूबियां इसे अवार्ड दिला पाती हैं या नहीं।

HP Spectre x360

HP ने कुछ साल पहले Spectre लाइन को लॉन्च किया था और अब यह कंपनी के अपडेटेड प्रोडक्ट्स का हिस्सा बन चुका है। इसके 2018  वर्ज़न में आपको 8वीं जनरेशन का Intel Core i7 CPU,16GB RAM और  PCIe-आधारित सॉलिड स्टेट ड्राइव पर 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इस लैपटॉप में आपको 13.3  इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और ग्राफ़िक्स के लिए एक इंटीग्रेटेड Intel GPU मिलता है। इसका वज़न 1.26 kg है। इसमें आपको फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है डिवाइस HP Pen stylus द्वारा दिए गए इनपुट्स को स्वीकार करता है।

Lenovo YOGA 730

कुछ प्रोसेसर अपग्रडेशन और टच-अप्स देकर Lenovo ने YOGA 720 को YOGA 730 बनाया है। रिजल्ट के रूप में इसमें 8वीं जनरेशन का Intel Core i7 CPU, 8GB RAM और एक Hynix 512GB PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव उपलब्ध कराया गया है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Intel UHD Graphics 620 इंटीग्रेटेड GPU दिया गया है। यह डिवाइस बेस से 1.4 cm की है जिसका वज़न 1.12 kg है। इसकी फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले कई ‘Yoga’ पोसिशन्स में फोल्ड हो जाती है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo