MWC 2018: हुवावे ने MateBook X Pro 13.9-इंच लैपटॉप किया पेश

MWC 2018: हुवावे ने MateBook X Pro 13.9-इंच लैपटॉप किया पेश
HIGHLIGHTS

कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-A पोर और हुवावे शेयर भी दिया गया है.

MWC 2018 के दौरान आज हुवावे ने अपने MateBook X Pro लैपटॉप को पेश किया है. इस लैपटॉप में मेटल बॉडी डिज़ाइन सैंडब्लास्ट फिनिश के साथ दिया गया है. यह 13-इंच के MacBook Pro से पतला है. इसमें एक ‘इंटेलीजेंट कूलिंग सिस्टम’ भी मौजूद है, जिसमें एक "शार्क फिन" डिज़ाइन दिया गया है. इसमें एक फुल-साइज़ बैकलिट स्पील प्रूफ कीबोर्ड भी मौजूद है.

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसके  i5/8GB RAM/256GB वेरियंट की कीमत EUR1499 (लगभग Rs 1,19,257), i7/8GB RAM/512GB के वेरियंट की कीमत EUR1699 (लगभग Rs 1,35,169) और i7/16GB RAM/512GB वेरियंट की कीमत EUR1899 (लगभग Rs 1,50,000) है. यह लैपटॉप कुछ चुनी हुई मार्किट में  Q2 2018 में उपलब्ध होगा.

MateBook X Pro में  8वीं जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर मौजूद है जो GeForce MX150 GUP के साथ दिया गया है. यह 14-इंच की एक 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3000 x 2000 पिक्सल है. इस लैपटॉप में थंडरबोल्ट 3 के लिए सपोर्ट दिया गया है जिसका मतलब है कि यह Nvidia GeForce GTX 1080 तक के एक्सटर्नल ग्राफ़िक्स कार्ड को सपोर्ट कर सकता है और 4K डिस्प्ले का सपोर्ट भी यह देता है.

यह डिवाइस डॉल्बी साउंड सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने बताया है कि यह एक बड़े ट्रैकपैड के साथ आएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-A पोर और हुवावे शेयर भी दिया गया है.

इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पॉवर बटन में ही शामिल किया गया है. यह एक पॉकेट चार्जर के साथ आता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo