माइक्रोसॉफ्ट जल्द लॉन्च करने वाला है Surface Pro 5, जानिये इसके फीचर्स

Updated on 03-Jan-2017
HIGHLIGHTS

रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 का यह सक्सेसर अगले दो महीनो में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है.

इस महीने CES 2017 शो है लेकिन ऐसा लगता है जैसे माइक्रोसॉफ्ट का इस इवेंट पर कुछ लॉन्च करने का इरादा नहीं है. शायद इसीलिए अभी तक माइक्रोसॉफ्ट से जुडी कोई भी खबर सामने नहीं आई थी. लेकिन आज इन्टरनेट पर उभरे एक नए रिपोर्ट ने माइक्रोसॉफ्ट के बारे में यह दावा किया है कि कंपनी एक नए लैपटॉप पर काम कर रही है जिसका नाम है Surface Pro 5. यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के पिछले लैपटॉप Surface Pro 4 का सक्सेसर होगा.

इसे भी पढ़े: नोकिया के जल्द लॉन्च होने वाले फ़ोन Nokia E1 के बारे में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

नए रिपोर्ट के अनुसार Surface Pro 5 एक टू-इन-वन लैपटॉप होगा जिसका इस्तेमाल आप टेबलेट तथा लैपटॉप दोनों के रूप में कर सकते है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट में यह बताया गया है कि लैपटॉप में अल्ट्रा-एचडी यानी कि 4K डिस्प्ले लगी होगी. लैपटॉप में मैग्नेटिक चार्जिंग स्टाइलस भी है. इसके अलावा रिपोर्ट में कुछ और नहीं बताया गया है. एक रोचक बात और भी है कि इस लैपटॉप को Pegatron Technology बनाएगी.

इसे भी पढ़ें: BSNL का ये नया प्लान महज़ 144 रूपये में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है

अगर बात करें सरफेस प्रो 4 की तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो की-बोर्ड में है. इसमें 13.2-इंच डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले 5 मिलियन पिक्सल और 267 ppi को सपोर्ट करती है. इसमें खास पिक्सलकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें 6th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क दी गई है. अब जब ये डिवाइस सरफेस प्रो 4 का सक्सेसर है तो जाहिर है कि इसके स्पेसिफिकेशन सरफेस प्रो 4 से ज्यादा बेहतर होंगे.

इसे भी पढ़ें: अब वोडाफोन और एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक के लिए शुरू हुई गूगल प्ले कैरियर बिलिंग सेवा

(ऊपर की तस्वीर सरफेस प्रो 4 की है)

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.

Connect On :