माइक्रोमैक्स Neo LPQ61407W विंडोज 10 लैपटॉप पेश, कीमत Rs. 17,990

माइक्रोमैक्स Neo LPQ61407W विंडोज 10 लैपटॉप पेश, कीमत Rs. 17,990
HIGHLIGHTS

यह 1.6GHz इंटेल पेंटियम N3700 क्वाड कोर प्रोसेसर और 4GB की DDR3L रैम से लैस है.

माइक्रोमैक्स ने बाज़ार में अपना नया लैपटॉप Neo LPQ61407W पेश किया है. यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल होगा. इसकी कीमत Rs. 17,990 रखी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर इसके स्पेक्स के बारे में बात करें तो इसमें 14-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह 1.6GHz इंटेल पेंटियम N3700 क्वाड कोर प्रोसेसर और 4GB की DDR3L रैम से लैस है. इस लैपटॉप में 500GB की हार्ड डिस्क ड्राइव दी गई है. इसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.

इस डिवाइस में एक 1 मेगापिक्सल का HD वेबकैम, माइक्रोफ़ोन जैक, 3.5mm हेडफ़ोन आउट, ड्यूल स्पीकर्स भी मौजूद हैं. यह ब्लैक रंग में मिलेगा और इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एक USB 3.0 पोर्ट और दो USB 2.0 पोर्ट, माइक्रो HDMI पोर्ट मौजूद हैं. इसका वजन 1.5kg है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo