स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना लैपटॉप कैनवास लैपबुक लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. इस लैपटॉप को ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है. लैपबुक विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इस नए लैपटॉप के लॉन्च के मौके पर माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभाजित सेन ने बताया कि, ''माइक्रोमैक्स ने हमेशा से बेहतरीन टेक्नोलॉजी को कंज्यूमर की जरूरतों और बजट से जोड़ने की कोशिश की है. कैनवस लैपबुक सस्ते कंप्यूटर की जरूरत को पूरा करेगा." इसके साथ ही सेन ने बताया, ''लैपटॉप कैटेगरी में एंट्री के साथ हमारा मकसद अगले 12-18 महीनों में 10% मार्केट शेयर पर कब्जा करना है.''
अगर इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 11.6-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. यह 1.83GHz क्वाड-कोर इंटल एटम प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस लैपटॉप में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के अनुसार, आम इस्तेमाल में बैटरी 11 घंटे तक चलेगी. इस लैपबुक का वज़न 1.3 किलोग्राम है.
इसके साथ माइक्रोमैक्स ने अपना सेकेंड जेनरेशन लैपटैब भी पेश किया है. लैपटैब LT7777 की कीमत Rs. 17,999 है और यह मंगलवार से अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि, लैपटॉप सेगमेंट में माइक्रोमैक्स की भिड़ंत एचपी, डेल और लेनेवो जैसे नामी ब्रांड से होगी. इस मौके पर कंपनी ने कहा कि उसका अगले 12-18 महीनों में लैपटॉप सेगमेंट के मार्केट शेयर में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है.