माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक L1160 विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 10,499

Updated on 05-May-2016
HIGHLIGHTS

इसमें कंपनी ने 11.6-इंच की डिस्प्ले दी है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है. यह डिवाइस क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F (1.33GHz) प्रोसेसर दिया है. साथ ही यह लैपटॉप 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है.

माइक्रोमैक्स ने भारत में विंडोज 10 से लैस एक नया लैपटॉप कैनवस लैपबुक L1160 पेश किया है. इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत, दरअसल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत Rs. 10,499 रखी है. यह लैपटॉप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है.

अगर माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक L1160 विंडोज 10 लैपटॉप के अन्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने 11.6-इंच की डिस्प्ले दी है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह डिवाइस क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F (1.33GHz) प्रोसेसर दिया है. साथ ही यह लैपटॉप 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड या एक्सटर्नल HDD के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इस लैपटॉप में कंपनी ने 2GB की DDR3 रैम दी है. यह इंटेल HD ग्राफ़िक्स के साथ आता है. इस डिवाइस में 4100mAh की बैटरी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video 

कनेक्टिविटी के अगर बात करें तो इस डिवाइस में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, दो USB 2.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट मौजूद है. लैपटॉप का डाइमेंशन 295.5×199.5x18mm है. साथ ही इसका वजन 1.13 किलोग्राम है.

इसे भी देखें: हुवावे G9 लाइट स्मार्टफ़ोन, मीडियापैड M2 7.0 टैबलेट लॉन्च

इसे भी देखें: एप्पल भारत में नहीं बेच पाएगा रिफर्बिश आईफ़ोन

Connect On :