Mi नोटबुक एअर हुआ लाँच, i5 प्रोसेसर से लैस

Updated on 28-Jul-2016
HIGHLIGHTS

Mi नोटबुक 13.3 इंच और 12.5 इंच ऐसे दो वेरियंट में उपलब्ध होगा.

बहूत दिनों से शाओमी के जिस नोटबुक के बारे में चर्चा हो रही थी, वह आखिरकार लाँच हुआ. शाओमी ने आज चायना में MI नोटबुक एअर लैपटॉप लाँच किया. यह लैपटॉप विंडोज 10 पर चलेगा. यह 13.3 इंच और 12.5 इंच ऐसे दो वेरियंट में उपलब्ध है. इसके 13.3 इंच वेरियंट की किमत है 4999 युआन (लगभग Rs. 50,000) और 12.5 इंच वेरियंट की कीमत है 3499 युआन (लगभग Rs.35,000 रुपए). 

Mi नोटबुक एअर लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बात करें तो,  इसके दोनो ही वेरियंट में 1080p डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें बॅकलिट कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है. यह गोल्ड और सिल्वर ऐसे दो रंगों में उपलब्ध है. इसका 13.3 इंच नोटबुक का आकार 14.8mm और वजन 1.28 किलो है, तो दूसरी तरफ 12.5 इंच मॉडल का आकार 12.9mm और वजन 1.07 किलो है. वैसे ही 13.3 इंच का Mi नोटबुक एअर इंटेल i5-6200U प्रोसेसर से लैस है और यह Nvidia GeForce 940MX GPU दिया गया है. ये डिवाइस 8GB DDR4 रैम के साथ आता है. शाओमी के अनुसार, इसमें 40Wh बैटरी दी गई है, जो 9.5 घंटों तर चलती है. 

तो दूसरी तरफ 12.5 इंच का MI नोटबुक इंटेल कोर M3 प्रोसेसर पर चलता और इसमें 128GB SSD के साथ 4GB की रैम दी गई है. 

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :