यह लैपटॉप 14 इंच डिस्प्ले, 2.3GHz के साथ इंटेल कोर i5 6200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जायेगा. इसे आप एक्सक्लूसिव्ली ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम के द्वारा खरीद सकते है.
भारत में LG ने अपने पोर्टेबल लैपटॉप LG ग्राम 14 को लॉन्च किया है. इसे आप एक्सक्लूसिव्ली ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम के द्वारा खरीद सकते है. अल्ट्रा स्लिम वाले इस लैपटॉप को सबसे पहले 2016 में पेश किया गया था. हालांकि कुछ समय बाद इसे LG के स्टोर्स और दूसरे रिटेलर शॉप से खरीद सकेंगे.
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें 14 इंच के फुल HD स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन (1920 x 1080p) है. यह लैपटॉप कार्बोन मैग्नीशियम और मैग्नीशियम अलॉय बॉडी से बना हुआ है जिसका वजन सिर्फ 980 ग्राम है. इसमें 2.3GHz के साथ इंटेल कोर i5 6200 प्रोसेसर दिया गया है.
यह लैपटॉप 2 वर्जन में मौजूद है, जिसमें पहले में 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 265GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर, अच्छी ऑडियो के लिए साइपस लॉजिक डैट और एक माइक्रोफोन इन बिल्ट है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, ड्यूल बैंड, Wi-fi, USB पोर्ट बाकि कई अन्य फीचर कनेक्टिविटी के लिए दिए गए है.
LG ग्राम 14 के 4GB रैम /128GB स्टोरेज ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत 94,999 रूपए है. गोल्ड कलर वेरिएंट का लैपटॉप पेटीएम पर 84,499 रूपए में खरीद सकते है. इसके अलावा पेटीएम पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक का फायदा भी मिल रहा है.