कंपनी का दावा है कि, यह लैपटॉप 24 घंटे का बैटरी बैकअप देगा.
LG ने CES 2017 के दौरान अपना नया लैपटॉप ग्राम 14 पेश किया है. कंपनी ने इसके लॉन्च के समय एक ऐसा दावा भी किया है जिसपर विश्वास करना भी काफी मुश्किल है. दरअसल कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 24 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. हालाँकि बाद में पता चला है कि, कंपनी ने इसकी बैटरी टेस्ट करने के लिए जिस बेंचमार्क का इस्तेमाल किया है वह 10 साल पुराना है.
टेक वेबसाइट CNET ने इसके बारे में लिखा है कि, LG ने इस लैपटॉप के बैटरी टेस्ट के लिए मोबाइलमार्क 2007 बेंचमार्क टूल का इस्तेमाल किया है, जिसकी कई सालों से आलोचना की जा रही है. इसके तहत वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं किया जाता है साथ ही स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी सबसे कम लेवल पर रखा जाता है. हालाँकि अब यूजर्स की जरूरतें बदल चुकी है.
वैसे अगर फीचर्स पर नजर डालें तो LG ग्राम 14 लैपटॉप का वजह 980 ग्राम है. यह टचस्क्रीन वेरियंट में भी उपलब्ध है. इसमें 14-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह इंटेल कबी लेक प्रोसेसर और 16GB की रैम और 512GB की SDD स्टोरेज से लैस है. इसमें USB 3.0 पोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, एक HDMI पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने का दावा भी किया गया है.