कंपनी ने योगा 900 कंवर्टिबल लैपटॉप की कीमत Rs. 1,22,090 और योगा टैब 3 प्रो की कीमत Rs. 39,990 रखी है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में योगा 900 कंवर्टिबल लैपटॉप और योगा टैब 3 प्रो टैबलेट को पेश किया है. कंपनी ने योगा 900 कंवर्टिबल लैपटॉप की कीमत Rs. 1,22,090 और योगा टैब 3 प्रो की कीमत Rs. 39,990 रखी है.
लेनोवो योगा 900 कंवर्टिबल लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 13-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1800 पिक्सल है. इसमें इंटेल के आधुनिक छठी जेनरेशन कोर I7 प्रोसेसर दिया गया है.
डिवाइस में रोटेशनल सिस्टम दिया गया है जिसमें माध्यम से उपभोक्ता इसका उपयोग फ्लिप व फोल्ड दोनों मोड में कर सकते हैं. डिवाइस का वजन 1.29 किलोग्राम है. यह डिवाइस सभी क्रोमा रिटेल स्टोर्स के अलावा लेनोवो के ऑनलाइन ऑफिसियल ब्रांड स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.
वहीँ, लेनोवो योगा टैब 3 प्रो टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमें 10.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह इंटेल एटॉम X5-Z85000 क्वाडकोर चिपसेट और 2.24GHz प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
टैबलेट में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसे कंपनी द्वारा दुनिया का सबसे छोटा होम थियेटर कहा गया है. इस डिवाइस में JBL साउंड बार और डोल्बी एटॉम्स तकनीक शामिल है जो कि पहली बार किसी टैबलेट में उपयोग की गई है. भारतीय बाजार में यह डिवाइस एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा.