लेनोवो ने MWC 2018 में Yoga 730 और Yoga 530 का किया अनावरण

Updated on 27-Feb-2018
HIGHLIGHTS

एलेक्सा इंटीग्रेशन के साथ आएंगे Yoga 730 और Yoga 530

लेनोवो ने इस साल MWC में कोई फोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने कुछ  लैपटॉप का अनावरण किया है. लेनोवो ने MWC  में Yoga 730 और Yoga 530 का अनावरण किया. दोनों लैपटॉप्स को अप्रैल के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

पूर्ववर्ती डिवाइस की तुलना में दोनों लैपटॉप्स के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है. दोनों नये डिवाइसों में सबसे बड़ा बदलाव अमेज़ॅन एलेक्सा एकीकरण है. दोनों लैपटॉप माइक्रोफोन वैसे ही है, जैसा हमने Yoga 920 में देखा था.

लेनोवो Yoga 720 की तरह, लेनोवो Yoga 730 को 13 इंच और 15 इंच के फॉर्म फैक्टर में  लॉन्च किया जाएगा. 16GB रैम के साथ 8वें जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर को शामिल करने का अनुमान लगाया जा रहा है. 13 इंच के मॉडल पर SSD स्टोरेज 512GB  और 15 इंच के मॉडल पर अधिकतम  1TB स्टोरेज होने की उम्मीद है.

बड़ा मॉडल NVIDIA GeForce GTX 1050 GPU के साथ भी उपलब्ध होगा. 1080p या 4K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले का विकल्प भी हो सकता है, जो लेनोवो के एक्टिव पेन 2 स्टाइलस के साथ काम करता है. 15 इंच के मॉडल का भार 1.89kg  और 13 इंच मॉडल का भार 1.2kgs हो सकता है. शुरुआती कीमत $549 (करीब 58,230 रुपए) हो सकती है.

लेनोवो ने Yoga 730 के साथ Yoga 530  (फ्लेक्स 14) की भी घोषणा की. लेनोवो Yoga 530 लैपटॉप 8th जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD  स्टोरेज से लैस हो सकता है. ये 14 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसके बारे में 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा है. इस डिवाइस का भार 1.6kgs  होगा, शुरुआती कीमत $ 549 (लगभग 35,550 रुपये) होगी.

Connect On :