लेनोवो ने अपने नेक्स्ट जेनेरेशन के योगा सीरीज़ लैपटॉप्स लॉन्च किये जो आपको एक लैपटॉप की परफॉरमेंस के साथ एक टैबलेट जैसा अहसास करायेंगे, इन लैपटॉप्स की कीमत Rs. 30490 से शुरू होती है.
लेनोवो ने अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन के योगा लैपटॉप्स की आज घोषणा की. इन लैपटॉप्स के चार नए वैरिएंट्स लॉन्च किये हैं, इनमें योगा 300, योगा 500, योगा 3 और योगा 3 प्रो शामिल हैं. योगा की यह नई सीरीज़ पतले और हलके U41-70 लैपटॉप्स की सीरीज़ है.
विडियो
योगा मशीन पर ध्यान देते हुए, यह याद रखना जरुरी है कि इन चारों में हर लैपटॉप की अपनी एक खासियत, और अलग पहचान है. योगा 300 एक बजट लैपटॉप है जिसे खासतौर पर विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके बाद अगर बात करें योगा 500 की तो यह उन लोगों के खासतौर पर बनाया गया है जो पॉवर और पोर्टेबिलिटी एक साथ एक लैपटॉप में चाहते हैं. यह एक लैपटॉप और टेबलेट दोनों का काम कर सकते हैं. योगा 3 को यात्रा करने के दौरान बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे बनाया भी इसी को ध्यान में रखकर गया है. इसके साथ ही अगर बात करें योगा 3 प्रो की तो तो यह बाज़ार में मौजूद सबसे पतले लैपटॉप्स में से एक है.
अगर बात करें योगा 300 के फीचर्स की तो इस लैपटॉप में इंटेल बेट्रेल प्रोसेसर दिया है. ये लैपटॉप विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही आपको बता दें इस लैपटॉप में 11.6-इंच HD (1366 x 768 पिक्सेल रेजोल्यूशन) की डिस्प्ले है. इसके वजन को अगर देखें तो इस लैपटॉप में महज़ 1.3 किलोग्राम है. इसके अलावा अगर योगा 500 14-इंच के फीचर्स की बात करें तो इस में फुल HD (1920 x 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन) की IPS डिस्प्ले है. यह पांचवीं जनरेशन लैपटॉप है, और इसमें इंटेल का i7 प्रोसेसर काम करता है. ये भी विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
यह नए लैपटॉप्स जल्द ही भारत में मिलना आरम्भ हो जायेंगे. अगर इनकी कीमत पर ध्यान दें तो इन लैपटॉप्स की कीमत आपको बता दें क्रमश: इस प्रकार है. योगा 300 Rs. 30,490, योगा 500 Rs. 57,990, योगा 3 Rs. 86,990 और योगा 3 प्रो Rs. 1,14,990 मूल्य के हैं.