लेनोवो ने रोलेबल डिस्प्ले के साथ कॉन्सेप्ट लैपटॉप का लुक किया रिवील

लेनोवो ने रोलेबल डिस्प्ले के साथ कॉन्सेप्ट लैपटॉप का लुक किया रिवील
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने एक क्विक डेमो वीडियो में रोलेबल डिस्प्ले वाले कॉन्सेप्ट लैपटॉप की झलक दिखायी।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, टेक वल्र्ड 2022 इवेंट के दौरान कंपनी ने कॉन्सेप्ट लैपटॉप का लुक का अनावरण किया।

लेनोवो ने एक क्विक डेमो वीडियो में रोलेबल डिस्प्ले वाले कॉन्सेप्ट लैपटॉप की झलक दिखायी। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, टेक वल्र्ड 2022 इवेंट के दौरान कंपनी ने कॉन्सेप्ट लैपटॉप का लुक का अनावरण किया। वीडियो में लैपटॉप की स्क्रीन धीरे-धीरे कीबोर्ड डेक से उभरने लगती है और एक नोटबुक जैसी दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

वीडियो देख ऐसा प्रतीत होता है कि डिस्प्ले की ऊंचाई जैसे लगभग 50 प्रतिशत बढ़ गई है। यह 9 से लगभग 13.5 इंच तक जा सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, लैपटॉप सामान्य से अधिक भारी हो सकता है, क्योंकि इसमें अतिरिक्त स्क्रीन के साथ-साथ कीबोर्ड डेक भी है।

लेनोवो के इंटेलिजेंट डिवाइस ग्रुप के एग्जीक्यूट वाइस प्रिसिडेंट लुका रॉसी ने कहा, रोल करने योग्य लैपटॉप की संभावनाएं आकर्षक हैं। यह मल्टी टास्किंग, ब्राउजिंग और मोबिलिटी एप्लिकेशन को दूसरे स्तर पर लाएगा।

कंपनी ने कॉन्सेप्ट लैपटॉप के किसी स्पेसिफिकेशन और नाम का खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 Plus की बड़ी बैटरी और बेहतरीन स्क्रीन ने प्रतिद्वंदीयों को दी कड़ी टक्कर, धाकड़ है इसके फीचर 

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भी इवेंट में अपने रोलेबल स्मार्टफोन का क्विक डेमो वीडियो जारी की। वीडियो में केवल डिवाइस का फ्रंट दिखाया गया है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo