Lenovo ने भारत में अपने Legion गेमिंग लैपटॉप किए लॉन्च
By
Ambuj Shukla |
Updated on 17-May-2017
HIGHLIGHTS
इन दोनों लैपटॉप के लिए प्री-बुकिंग 19 मई से शुरु हो रही है
मोबाइल और लैपटॉप निर्माता कंपनी Lenovo ने भारत में अपने Legion गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Legion Y520 और Y720 लॉन्च किए हैं. इन लैपटॉप की कीमत Rs. 92,490 और Rs. 1,49,990 है.
इन दोनों लैपटॉप के लिए प्री-बुकिंग 19 मई से शुरु हो रही है. इन दोनों लैपटॉप में 7th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर मौजूद है. इसके अलावा इन लैपटॉप में Nvidia के डिस्क्रीट ग्राफिक कार्डे्स उपलब्ध हैं.
Legion Y520 में एल्युमिनियम बॉडी और ऑप्शनल रेड बैकलिट की-बोर्ड मौजूद है. इस लैपटॉप में 2W Harman Kardon स्पीकर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में 8GB DDR4 रैम मौजूद है.
Legion Y520 में Nvidia GeForce GTX 1060 ग्राफिक्स मौजूद है. कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला Dolby Atmos Windows-based PC है. इस डिवाइस में 15.6 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.