लेनोवो लीजन लैपटॉप अगले महीने भारत में होंगे लॉन्च

लेनोवो लीजन लैपटॉप अगले महीने भारत में होंगे लॉन्च
HIGHLIGHTS

लेनोवो की लीजन लाइन अप कंपनी की Y-सीरीज का अपडेट है. ये लैपटॉप खासतौर पर गेम खेलने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

लेनोवो लीजन (Lenovo Legion) लैपटॉप भारत में अगले महीने तक लॉन्च हो जाएंगे. इन लैपटॉप की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए है. कंपनी से मिली खबर के मुताबिक इस सीरीज के टॉप वैरिएंट की कीमत  1,27,990 रुपए होगी. लेनोवो के सीधा कॉम्पटिशन आसुस (Asus) के ROG लाइन अप और HP की Omen सिरीज से होगा. 

लीजन के Y520 और Y720 लैपटॉप लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में लॉन्च किए गए थे. आपको बता दें कि इन दोनों में से Y520 एंट्री लेवल गेंमिंग लैपटॉप है जिसकी कीमत करीब 80 हजार के आस पास रहने की उम्मीद है. इस लैपटॉप की स्क्रीन 15.6 इंच की है. इस डिवाइस में  7th जनरेशन इंटेल कोर-i7 प्रोसेसर होगा. इस डिवाइस में ग्राफिक्स NVIDIA GeForce GTX 1050 Ti GPU में अपग्रेड किए जा सकेंगे. 

वहीं लीजन Y720 एक अडवांस्ड गेमिंग डिवाइस है. इस डिवाइस में भी स्क्रीन 15.6 इंच है पर इस डिवाइस में 4K रिजल्यूशन है.GTX 1060 के चलते यह डिवाइस VR-ready है. इस डिवाइस के बाकी के फीचर्स Y520 जैसे ही हैं.

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo