गेम खेलने वालो के लिए खुशखबरी: लेनोवो ने CES 2017 पर लॉन्च किये दो शानदार गेमिंग लैपटॉप्स

गेम खेलने वालो के लिए खुशखबरी: लेनोवो ने CES 2017 पर लॉन्च किये दो शानदार गेमिंग लैपटॉप्स
HIGHLIGHTS

दोनों लैपटॉप्स शक्तिशाली प्रोसेसर, बेहतर ग्राफ़िक्स, बैकलिट कीबोर्ड तथा कुशल कूलिंग सिस्टम से लैस है.

CES 2017 शो शुरू हो चुका है और सारी कंपनियां अपने अपने बेहतर प्रोडक्ट्स दिखाने में लगी है. लेनोवो ने पहले ही तीन लैपटॉप – ThinkPad X1 Yoga, ThinkPad X1 Carbon तथा ThinkPad X1 Tablet. कर दिए है लेकिन ऐसा लगता है जैसे लेनोवो के पास अभी और भी बहुत कुछ है लॉन्च करने को. इन तीनो लैपटॉप्स को लॉन्च करने के बाद लेनोवो ने कंप्यूटर गेम खेलने वालो को 2 नए तोहफे दिए है – Lenovo Legion Y720 तथा Lenovo Legion Y520.

एक नज़र इस पर भीएयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा

पहले बात करते है Lenovo Legion Y720 की. इस लैपटॉप में कंपनी ने 15.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी के साथ लगाया है. यह लैपटॉप दो रेजोल्यूशन में आता है – एक है अल्ट्रा-एचडी यानी कि 3840 x 2160 पिक्सल तथा दूसरा है फुल-एचडी यानी कि 1920 x 1080 पिक्सल.

एक नज़र इस पर भीमोटोरोला मोटो G टर्बो एडिशन की कीमत में हुई कटौती, अब उपलब्ध हुआ Rs. 9,499 कीमत में

लैपटॉप के परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए लेनोवो ने इसमें इंटेल का कोर-i7 के प्रोसेसर को 16GB DDR4 रैम के साथ लगाया है. बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए Nvidia GeForce GTX 1060 ग्राफ़िक्स कार्ड को 6GB GDDR5 रैम के साथ लगाया गया है. यह दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप है जो बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी एटमोस टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

एक नज़र इस पर भीविवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया लीक, दो फ्रंट कैमरों से होगा लैस

Lenovo Legion Y720 लैपटॉप Xbox One वायरलेस कंट्रोलर को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें थर्मल कूलिंग सिस्टम लगाया है ताकि ज्यादा इस्तेमाल पर भी इसका तापमान नार्मल रहे और ये गरम न हो. लेनोवो ने यह दावा किया है कि यह लैपटॉप 5 घंटे का बैटरी बैक-अप देगा. इसका वजन मात्र 3.2 किलोग्राम है.

एक नज़र इस पर भीसैमसंग के Galaxy Note 8 में होगा सैमसंग अपना आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, देगा सीरी तथा कोर्टाना को मात

Lenovo Legion Y720 के स्टोरेज को खरीदते टाइम कस्टमाइज किया जा सकता है. खरीददार 128GB, 256GB, 512GB SSD स्टोरेज अथवा 1TB, 2TB HDD स्टोरेज में से अपना चुनाव कर सकते है. इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत $1,399 (लगभग 95,700 रूपये) है तथा यह अप्रैल में उपलब्ध होगा.

एक नज़र इस पर भीसैमसंग का पहला पूरी तरीके से फोल्ड हो जाने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

अब बात करते है Lenovo Legion Y520 की. इसमें भी कंपनी ने 15.6 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले को एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी के साथ लगाया है जिसका रेजोल्यूशन है 1080 x 1920 पिक्सल. यह लैपटॉप भी इंटेल के कोर-i7 प्रोसेसर के साथ आता है तथा इसमें Nvidia GeForce GTX 1050 Ti ग्राफ़िक्स कार्ड लगा है.

एक नज़र इस पर भीटैंगो और डेड्रीम के सपोर्ट से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है आसुस जेनफोन AR

Lenovo Legion Y520 के स्टोरेज को भी खरीदते टाइम कस्टमाइज किया जा सकता है. खरीददार 128GB, 256GB, 512GB SSD स्टोरेज अथवा 1TB, 2TB HDD स्टोरेज में से अपना चुनाव कर सकते है. इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत $1,399 (लगभग 95,700 रूपये) है तथा यह अप्रैल में उपलब्ध होगा.

एक नज़र इस पर भीमहज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट

साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए लेनोवो ने इसमें दो Harman स्पीकर्स लगाए है. इसका रैम और विडियो रैम Lenovo Legion Y520 के जैसा ही है. इस लैपटॉप का वजन मात्र 2.4 किलोग्राम है. इस लैपटॉप की कीमत $899.99 (लगभग 61,500 रूपये) है तथा यह फरवरी में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

एक नज़र इस पर भीGionee का नया स्मार्टफोन हुआ लीक, देखिये इसके लूक्स तथा जानिये स्पेसिफिकेशन

अपना पसंदीदा लैपटॉप :

Lenovo Ideapad अमेज़न पर 24,490/- रूपये में खरीदें

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo