Lenovo ने लॉन्च की Flex 11 Chromebook

Updated on 21-Apr-2017
HIGHLIGHTS

इस Chromebook की कीमत $279 यानि लगभग Rs.18,050 है.

मोबाइल और लैपटॉप निर्माता कंपनी Lenovo ने Flex 11 Chromebook लॉन्च की है. यह Chromebook Lenovo के Flex सीरीज का हिस्सा है. इस डिवाइस में कंपनी 360 डिग्री हिंज दे रही है. 

इस Chromebook की कीमत $279 यानि लगभग Rs.18,050 है. यह Lenovo की ओर से पहली ऐसी Chromebook डिवाइस है जिसमें इंटेल चिपसेट की जगह ARM बेस्ड प्रोसेसर मौजूद है. 

हाल ही में Samsung ने ARM बेस्ड Chromebook pro पेश किया था. इस डिवाइस में 2.1GHz क्वाडकोर चिप मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. 

इस डिवाइस का वजन 1.35kgs है. Lenovo की यह डिवाइस 10 घंटे की बैटरीलाइफ देता है. इस डिवाइस में दो  USB 3.0 पोर्ट, एक Type-C पोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में एक स्टैंडर्ड टाइप A USB पोर्ट मौजूद है. 

सोर्स

Connect On :