128GB रैम और 6TB स्टोरेज के साथ Lenovo Thinkpad P52 हुआ लॉन्च

Updated on 14-Jun-2018
HIGHLIGHTS

हालांकि Lenovo ने इस लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया है, उम्मीद है कि अगले महीने इस कीमत से पर्दा उठाया जा सकता है।

Lenovo ने NXT BLD कॉन्फ्रेंस के दौरान नया 15.6 इंच का लैपटॉप लॉन्च किया है। नया Lenovo Thinkpad P52 लैपटॉप रेडी VR फीचर्स के साथ आता है और टॉप एंड स्पेसिफिकेशंस से लैस है। यह नया लैपटॉप 8th इंटेल Xeon हेक्सा-कोर प्रोसेसर, Nvidia क्वाडरो P3200 GPU, 6TB स्टोरेज और 128GB रैम से लैस है। Lenovo Thinkpad P52  ऐसे यूज़र्स के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है जो VR ऐप्स डेवलप करना चाहते हैं या 3D ग्राफ़िक डिज़ाइन या विडियो एडिटिंग का काम करते हैं। हालांकि Lenovo ने इस लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया है, उम्मीद है कि अगले महीने इस कीमत से पर्दा उठाया जा सकता है।

ThinkPad P52 में 15.6 इंच की 4K/UHD डिस्प्ले मौजूद है जो 400 निट्स टचस्क्रीन के साथ पेश की गई है। इसमें एक 1080 x 1920 पिक्सल का अल्टरनेटिव विकल्प भी मौजूद है जिससे 300 निट्स डिस्प्ले और 72% NTSC को चुना जा सकता है। लैपटॉप को 8th जनरेशन इंटेल Xeon हेक्सा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और इसे Nvidia क्वाडरो P3200 GPU के साथ पेयर्ड किया गया है। 128GB DDR4 रैम (जो ECC vs नॉन ECC के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है) और 6TB स्टोरेज इस लैपटॉप में दिया गया है।

अन्य Thinkpad P सीरीज़ की तरह यह लैपटॉप भी बेसिक ब्लैक डिज़ाइन के साथ आता है। वायर कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में तीन USB 3.1 पोर्ट्स, टाइप-A, दो USB-C/थंडरबोल्ट, एक HDMI 2.0, एक मिनी डिस्प्ले पोर्ट 1.4 और एक SD कार्ड रीडर भी मौजूद है। अन्य विकल्पों की बात करें तो गीगाबाइट ईथरनेट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, ऑप्शनल Cat 9 4G LTE भी मौजूद है। Thinkpad P52 का मेजरमेंट 377x252x25mm है। वज़न की बात करें तो मशीन का वज़न 2.5 किलोग्राम है।

कंपनी इस मशीन के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के 5 विकल्प पेश करेगा जिसमें विन्डोज़ 10 प्रो फॉर वर्कस्टेशंस, विन्डोज़ 10 प्रो, विन्डोज़ 10 होम, उबुन्तु या रेड हैट लिनक्स शामिल हैं। Lenovo वेंटेज और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 का ट्रायल भी मशीन में शामिल है। ThinkPad P52 विन्डोज़ हेलो में फेशियल रिकोगनिशन के लिए इन्फ्रारेड कैमरा भी ऑफर करेगा और हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग और अन्य एक्टिविटी के लिए 720p वेबकैम भी मशीन के साथ ऐड किया गया है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :