Lenovo ने अपनी पतली और हलकी ThinkPad लैपटॉप सीरीज़ में नए लैपटॉप्स शामिल किए हैं। इस नए पोर्टफोलियो में 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर मौजूद है और इस लाइनअप में ThinkPad X1 के अलावा, T, X और L सीरीज़ के नोटबुक्स भी शामिल हैं। ThinkPad नोटबुक्स का आइकोनिक डिज़ाइन बदला नहीं है, नया ThinkPad लाइनअप प्रीमियम परफॉरमेंस ऑफर करने के लिए HDR स्क्रीन्स के साथ आता है। इसके अलावा इन नोटबुक्स में सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए फिजिकल वेबकैम कवर्स, USB-C पॉवर एडाप्टर्स और अतिरिक्त थंडरबोल्ट पोर्ट्स पेश किए गए हैं।
X1 Carbon दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है जो 14 इंच की डिस्प्ले से लैस है। कंपनी ने चैसिस को बनाने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है, जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि यह टूटेगा नहीं। Lenovo के अनुसार, ThinkPad X1 Carbon और X1 Yoga दुनिया के पहले ऐसे नोटबुक्स हैं जो डॉल्बी विज़न HDR सपोर्ट करते हैं। दोनों नोटबुक्स में ऐसी डिस्प्ले मौजूद हैं जो 500 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती हैं। इन नोटबुक्स में ग्लेन्स आई ट्रैकिंग नाम का नया फीचर भी शामिल किया है जो IR कैमरा के ज़रिए हाई सिक्योरिटी ऑफर करता है। इसके अलावा, X1 Yoga एक कनवर्टिबल लैपटॉप है जो इंटीग्रेटेड पेन और ग्लोबल LTE-A क्षमता के साथ आता है। Paytm मॉल पर इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
ThinkPad X1 Carbon की शुरुआती कीमत 1,21,000 रूपये है, वहीं X1 Yoga की कीमत 1,26,000 से शुरू होगी। ये नोटबुक्स आज से आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएँगे, लेकिन ग्राहक Lenovo के ऑनलाइन स्टोर से इसे अगले महीने से खरीद पाएँगे।
दो प्रीमियम नोटबुक्स के अलावा, Lenovo ने अपनी X, T और L मौजूदा लाइनअप को 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ अपडेट किया है। X सीरीज़ में ThinkPad X280 (कीमत Rs 73,000) और ThinkPad X380 Yoga (कीमत Rs 87,000) शामिल है। X280 लैपटॉप 16.6 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है, जबकि X380 13.6 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। X280 लैपटॉप 20 प्रतिशत हल्का और 15 प्रतिशत पतला है।
ThinkPad T सीरीज़ में ThinkPad T480, ThinkPad T480s और ThinkPad T580 शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: Rs 69,000, Rs 86,000 और Rs 74,000 है। ये तीनों नए नोटबुक्स IR कैमरा, फिंगरप्रिंट रीडर और फिजिकल वेबकैम शटर के साथ आते हैं जिहने Lenovo थिंकशटर कहता है। Lenovo का दावा है कि T सीरीज़ नोटबुक्स 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ डिलीवर कर सकते हैं।
Lenovo ने अपनी L सीरीज़ को भी अपडेट किया है जिसमें अब ThinkPad L380, ThinkPad L380 Yoga, ThinkPad L480, और ThinkPad L580 शामिल हैं। ThinkPad L380 की कीमत Rs 61,000 से शुरू होती है, ThinkPad L380 Yoga की कीमत Rs 65,000 से शुर होती है। इसके अलावा, ThinkPad L480 Rs 54,000 की कीमत में उपलब्ध है तथा L580 को Rs 55,000 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
L-सीरीज़ लाइनअप में 13, 14 और 15 इंच के नोटबुक्स मौजूद हैं और ये ऑप्टीमल टच सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा ThinkPad L580 अलग AMD ग्राफिक्स के साथ भी आता है।