लेनोवो ने एक नए लैपटॉप के साथ लॉन्च किया शानदार VR हेडसेट

लेनोवो ने एक नए लैपटॉप के साथ लॉन्च किया शानदार VR हेडसेट
HIGHLIGHTS

यह लेनोवो का पहला VR हेडसेट है जो माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज होलोग्राफिक प्रोग्राम को भी सपोर्ट करता है.

CES 2017 पर 5 नए लैपटॉप्स – ThinkPad X1 Yoga, ThinkPad X1 Carbon, ThinkPad X1 Tablet, Legion Y720 तथा Legion Y520 को लॉन्च करने के बाद लेनोवो ने दो और नए डिवाइस लॉन्च किये है. एक है Lenovo Miix 720 टेबलेट तथा दूसरा है Lenovo VR Headset. कंपनी ने कहा है कि Lenovo Miix 720 की कीमत $1,000 (लगभग 68,300 रूपये) है तथा यह अप्रैल में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. वहीं अगर लेनोवो VR हेडसेट की बात करे तो इसकी कीमत अथवा उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

एक नज़र इस पर भीएयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा

सबसे पहले बात करते है Lenovo Miix 720 की. इस लैपटॉप में कंपनी ने 12 इंच का QHD+ डिस्प्ले लगाया है जिसका रेजोल्यूशन है 2880 x 1920 पिक्सल. इसके अन्दर इंटेल का कोर-i7 प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा लैपटॉप के इंटरनल्स में 16GB की रैम तथा 1TB की PCIe SSD स्टोरेज मौजूद है.

एक नज़र इस पर भीमोटोरोला मोटो G टर्बो एडिशन की कीमत में हुई कटौती, अब उपलब्ध हुआ Rs. 9,499 कीमत में

Lenovo Miix 720 विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसके कीबोर्ड को इससे अलग किया जा सकता है. मतलब आप इसका इस्तेमाल लैपटॉप तथा टेबलेट दोनों के रूप में कर सकते है. यह लैपटॉप एक्टिव पेन 2 के साथ आता है तथा इसमें विंडोज हेलो के सपोर्ट के लिए कंपनी ने इन्फ्रारेड कैमरा लगाया है.

एक नज़र इस पर भीविवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया लीक, दो फ्रंट कैमरों से होगा लैस

अब बात करते है Lenovo VR Headset की. लेनोवो के इस शानदार VR हेडसेट की कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है लेकिन लीक्स ने इस बात की पुष्टि की है कि इसकी कीमत लगभग $400 (लगभग 27,400 रूपये) होगी. इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि ये हेडसेट विंडोज होलोग्राफिक प्रोग्राम को भी सपोर्ट करता है. इसमें दो 1440 x 1440 पिक्सल के OLED डिस्प्ले पैनल्स लगे है.

एक नज़र इस पर भीसैमसंग के Galaxy Note 8 में होगा सैमसंग अपना आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, देगा सीरी तथा कोर्टाना को मात

अपना पसंदीदा लैपटॉप :

Lenovo Yoga Tab 3 Pro Tablet अमेज़न पर 39,990/- रूपये में खरीदें

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo