CES 2017 शो शुरू हो चुका है और सारी कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक बढ़िया प्रोडक्ट लॉन्च करने में जुटी है. लेकिन इस शो पर सबसे पहले सामने आने वाली कंपनी है लेनोवो जिसने एक साथ तीन नए लैपटॉप्स लॉन्च किये है – ThinkPad X1 Yoga, ThinkPad X1 Carbon तथा ThinkPad X1 Tablet.
एक नज़र इस पर भी: विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया लीक, दो फ्रंट कैमरों से होगा लैस
सबसे पहले बात करते है ThinkPad X1 Yoga की. कंपनी ने इस लैपटॉप में इंटेल का 7th जनरेशन सीपीयू लगाया है. इसकी डिस्प्ले 14 इंच की है तथा इसका कीबोर्ड एकदम सपाट है. सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने काफी मेहनत की है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए IR कैमरा तथा Match-on-chip फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है.
एक नज़र इस पर भी: सैमसंग के Galaxy Note 8 में होगा सैमसंग अपना आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, देगा सीरी तथा कोर्टाना को मात
अब बात करते है ThinkPad X1 Carbon की. कंपनी ने इस लैपटॉप में इंटेल का लेटेस्ट Kaby Lake सीपीयू लगाया है. इसके अलावा लैपटॉप के इंटरनल्स में 16GB की LPDDR3 रैम तथा 1TB की SSD स्टोरेज शामिल है. इसकी डिस्प्ले भी 14 इंच की है हालांकि खरीददार को WQHD अथवा FHD में से कोई एक रेजोल्यूशन चुनना होगा. कंपनी ने यह दावा किया है कि इस लैपटॉप को एक बार चार्ज करने पर यह 15.5 घंटे का बेक-अप देगा.
एक नज़र इस पर भी: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा
और अंत में बात करते है ThinkPad X1 Tablet की. यह लैपटॉप 12 इंच की आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 2k यानी कि 2160 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन है. यह लैपटॉप 10 घंटे का बैटरी बैक-अप देता है. अगर आप इसका प्रोडक्टिविटी मोड्यूल खरीदते है तो इसकी बैटरी बैक-अप 5 घंटे तक बढ़ सकती है.
एक नज़र इस पर भी: सैमसंग का पहला पूरी तरीके से फोल्ड हो जाने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
अब बात करते है इन तीनो लैपटॉप्स के कीमत की. ThinkPad X1 Yoga तथा ThinkPad X1 Carbon फरवरी में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. ThinkPad X1 Yoga की कीमत $1499 (लगभग 1,02,254 रूपये), वहीं ThinkPad X1 Carbon की कीमत $1399 (लगभग 95,432 रूपये) होगी. अगर ThinkPad X1 Tablet की बात करें तो यह $499 (लगभग 34,039 रूपये) के साथ मार्च में उपलब्ध होगा.
एक नज़र इस पर भी: टैंगो और डेड्रीम के सपोर्ट से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है आसुस जेनफोन AR
अपना पसंदीदा लैपटॉप :
Lenovo Ideapad अमेज़न पर 21,190/- रूपये में खरीदें