यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. लेनोवो ने भारत में इस लैपटॉप की कीमत Rs. 14,999 रखी है. ग्राहक इस लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से खरीद सकते हैं.
लेनोवो ने भारतीय बाज़ार में एक सस्ता लैपटॉप आईडियापैड 100S लॉन्च किया है. लेनोवो ने भारत में इस लैपटॉप की कीमत Rs. 14,999 रखी है. ग्राहक इस लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से खरीद सकते हैं. बता दें कि ये लैपटॉप एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ स्नैपडील पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. लेनोवो आईडियापैड 100S लैपटॉप में 1.83GHz क्वाड-कोर इंटल एटम Z3735F प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. साथ ही फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इस लैपटॉप में 11.6-इंच की HD TN डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. इस लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए इंटल HD दिया गया है. लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सल का वेबकैम है और स्टेंडर्ड कीबोर्ड भी मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ V4.0, वाई-फाई 802.11 B/G/N, दो USB 2.0 पोर्ट, HDMI पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 8 घंटे तक का बैकअप देती है. इसका वजन 1 किलोग्राम और डाइमेंशन 292x202x17.5mm है. इसका सिल्वर कलर वेरिएंट बाज़ार में उपलब्ध होगा और इसके साथ ही कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है.