Lava Helium 14 लैपटॉप विंडोज 10, 14.1-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Lava Helium 14 लैपटॉप विंडोज 10, 14.1-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Lava Helium 14 लैपटॉप की कीमत Rs. 14,999 है और यह पर्पल और सिल्वर रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

लावा ने बाज़ार में अपना पहला लैपटॉप पेश किया है. इस लैपटॉप का नाम Lava Helium 14 है और इसकी कीमत Rs. 14,999 रखी गई है. यह लैपटॉप आज से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह लैपटॉप जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह पर्पल और सिल्वर रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

फ्लिपकार्ट पर Lava Helium 14 Atom Quad Core – (2 GB/32 GB EMMC Storage/Windows 10 Home) C141 Notebook, 14,999 रूपये में खरीदें

इस लैपटॉप के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 14.1-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. यह इंटेल एटम प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. साथ ही इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 10000mAh की बैटरी भी दी गई है.

इस लैपटॉप का वजन 1.4 किलोग्राम है और इसमें 2MP का कैमरा भी मौजूद है. यह ओरिजिनल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 होम के साथ आता है. इसके जरिये यूजर्स विंडोज ऐप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

फ्लिपकार्ट पर Lava Helium 14 Atom Quad Core – (2 GB/32 GB EMMC Storage/Windows 10 Home) C141 Notebook, 14,999 रूपये में खरीदें

इमेज सोर्स

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo