Lava ने 12.5 इंच का Helium 12 Notebook 12,999 रुपये में उतारा

Lava ने 12.5 इंच का Helium 12 Notebook 12,999 रुपये में उतारा
HIGHLIGHTS

इस Notebook का वजन महज 1.3 किलोग्राम है. इसमें इंटेल का क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.88 गीगाहट्र्ज तक है तथा इसमें विंडोज 10 का एनिवर्सरी एडिशन है.

घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी Lava ने बुधवार को 12.5 इंच के Helium 12 Notebook को 12,999 रुपये में लॉन्च किया. यह कंपनी का अब तक की सबसे चौड़ी स्क्रीन वाली Notebook है. 

इस Notebook का वजन महज 1.3 किलोग्राम है. इसमें इंटेल का क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.88 गीगाहट्र्ज तक है तथा इसमें विंडोज 10 का एनिवर्सरी एडिशन है. 

Lava इंटरनेशनल लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने बताया, "हम अपने आधुनिक ग्राहकों के लिए हल्के वजन के साथ बड़ी स्क्रीन वाले Notebook की बढ़ती प्राथमिकता को समझते हैं, जो बड़े पैमाने पर विकसित होने वाले मोबाइल वर्कफोर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं."

इस Notebook में 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ 32 GB मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये 128 GB तक एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo