जल्द लॉन्च होगा सस्ता JioBook लैपटॉप: जानें इससे जुड़ी खास बातें
MediaTek MT8788 CPU द्वारा संचालित होगा JioBook
Android 11 पर काम करेगा JioBook
2GB और 4GB रैम से लैस होगा यह किफ़ायती लैपटॉप
जियो (Jio) अपना पहला लैपटॉप JioBook लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो एक लो-बजट लैपटॉप होगा। हालांकि, मुकेश अंबानी की कंपनी अब भी जियोबुक के बारे में चुप्पी बनाए हुए है। गीकबेंच की नई लिस्ट और कई लीक्स के बाद अब आगामी लैपटॉप (upcoming laptop) की जानकारी सामने आई है। यह भी पढ़ें: इरादा है नया TV खरीदने का तो ज़रूर देखें ये लिस्ट जो है बेस्ट ऑप्शन्स से भरी
जियो के दूसरे प्रॉडक्ट जैसे जियोफोन नैक्स्ट (JioPhone Next) दिवाली 2021 पर आया था। JioBook भी इसी तरह के वैल्यू फॉर मनी फीचर्स ऑफर करेगा। नए लैपटॉप (new laptop) के लीक हुए स्पेक्स को देख कर कह सकते हैं कि यह एक एंट्री-लेवल मशीन होगी। सर्टिफिकेशन पेज पर तीन मॉडल NB1118QMW, NB1148QMW, और NB1112MM देखे गए हैं। यह भी पढ़ें: Netflix यूजर्स अब अपने iOS डिवाइस से सीधा ले सकते हैं सब्स्क्रिप्शन, जानें कैसे होगा फायदा
JioBook से जुड़ी खास बातें
बजट लैपटॉप मीडियाटेक एमटी8788 सीपीयू द्वारा संचालित हो सकता है जिसे 2GHz और 2GB रैम तक दी जा सकती है, जिसे ऊपर बताए JioBook लैपटॉप के वेरिएंट्स में शामिल किया जा सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलता है कि JioBook लैपटॉप Android 11 पर काम करेगा। कथित तौर पर, JioBook ने सिंगल-कोर में 1,178 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,246 अंक प्राप्त किए हैं। यह भी पढ़ें: Rs 16,999 में भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G, तीन वेरिएंट में आ सकता है डिवाइस
डिस्प्ले के मामले में चिपसेट फुल-HD रेजोल्यूशन तक सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, कीमत को अधिक किफायती बनाने के लिए JioBook को कम रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें 1366 x 768 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC एक एकीकृत 4G मॉडेम, 4GB LPDDR4X रैम और 64GB तक eMMC ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ डिवाइस के स्पेक्स का हिस्सा हो सकता है। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे सस्ता प्लान, Rs 200 से कम में मिलेंगे ढेरों लाभ
लैपटॉप दो मॉडल में आने वाला है। एक 2GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ और दूसरा 4GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
नए जियोबुक लैपटॉप में एचडीएमआई, यूएसबी-ए (USB-A) जैसे कनेक्टिविटी पोर्ट भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके अलावा, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए, JioBook को कुछ वेरिएंट में डुअल-बैंड वाईफाई के साथ-साथ 4G LTE भी मिल सकता है। यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को नहीं होगी डाटा की चिंता, हर रोज़ भुना सकते हैं 500MB फ्री, जानें कैसे
अभी तक, कोई मूल्य की जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है, लेकिन यह 35,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी उन उपभोक्ताओं को लक्षित कर रही है जो ऑनलाइन कक्षाओं के लिए लैपटॉप चाहते हैं, इंटरनेट पर सर्फिंग और अन्य बुनियादी कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। कंपनी से आधिकारिक जानकारी अभी भी प्रतीक्षित है, इसलिए रिलीज की तारीख और कीमत का पता नहीं चला है। यह भी पढ़ें: मात्र 117 रुपये की मामूली कीमत में घर ले जाएँ ये Jio Wi-Fi Router, इससे तगड़ा ऑफर शायद ही मिलेगा
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile