InFocus Buddy नोटबुक लॉन्च, कीमत Rs. 14,999
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला InFocus Buddy नोटबुक में 2.6GHz इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर और 2GB की DDR3L रैम दी गई है. डिवाइस में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है
InFocus ने बाज़ार में अपना नया नोटबुक Buddy पेश किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 14,999 रखी है. विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला InFocus Buddy नोटबुक गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील से ख़रीदा जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
अगर इस डिवाइस के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 13.3-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले eDP को सपोर्ट करती है. इसमें 2.6GHz इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर और 2GB की DDR3L रैम दी गई है. डिवाइस में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह नोटबुक 18mm थिक है और इसका वजन 1.6kgs है. इसमें एक HDMI पोर्ट भी मौजूद है और इसमें दो USB 3.0 पोर्ट्स भी दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस नोटबुक की बैटरी 8 घंटों तक HD वीडियो चला सकती है.
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब P1M स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: UCWeb ने भारत के लिए लॉन्च किया अपना एक नया न्यूज़ ऐप