2.-3 हफ्ते में InBook X2 Plus Laptop लॉन्च करेगा Infinix, देखें डिटेल्स

2.-3 हफ्ते में InBook X2 Plus Laptop लॉन्च करेगा Infinix, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

इस फेस्टिव सीजन में Infinix की ओर से एक नए InBook X2 Plus लैपटॉप लॉन्च किया जाने वाला है।

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस लैपटॉप में फास्ट स्टॉरिज और 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ एक बड़ी स्क्रीन होगी।

2-3 हफ्ते में ही भारत के बाजार में लॉन्च होगा नया लैपटॉप।

Infinix ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके सभी को चौंकाया है। मुझे याद है बजट स्मार्टफोन्स से शुरू हुई यह यात्रा अब प्रीमियम सेगमेंट तक आ पहुंची है। इसके अलावा कंपनी ने इसके बाद मात्र स्मार्टफोन तक ही सिमट कर न रहने की अपनी जिद को स्मार्ट टीवी और अब लैपटॉप तक बढ़ा दिया है। अभी दिसम्बर में ही कंपनी ने लैपटॉप सेगमेंट की अपनी यात्रा को शुरू किया था, इसके बाद कंपनी ने कुछ स्लिम लैपटॉप लॉन्च करके सभी के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया था।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में

इसके अलावा 16 सितंबर को कंपनी की की ओर से दो नए टीवी भी लॉन्च कर दिया गए हैं, इन दोनों ही टीवी के बारे में आप यहाँ सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस लॉन्च ईवेंट पर ही हमें एक नए लैपटॉप के बारे में कुछ कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। असल में कंपनी की ओर से ऐसी जानकारी दी गई है कि इस लैपटॉप को आने वाले कुछ ही हफ्तों में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।

Infinix InBook X2 Plus को जल्द ही लॉन्च करेगा Infinix

infinix InBook X2 Plus

TV लॉन्च के दौरान Digit के साथ बात करते हुए कंपनी के प्रोडक्ट हेड कमल पांडे की ओर से इस नए लैपटॉप के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई है, जो यहाँ हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Infinix की ओर से Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप को Flipkart Big Billion Days Sale (Festive Season) के दौरान ही लॉन्च किया जा सकता है। कमल पांडे की ओर से कहा गया है कि यह लैपटॉप 2 से 3 हफ्ते में ही बाजार में आने वाला है, यानि सेल के दौरान ही इस लैपटॉप को कंपनी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'

हालांकि कमल की ओर से इस लैपटॉप के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि, “नया आगामी लैपटॉप (Infinix InBook X2 Plus) कई कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि इसकी डिस्प्ले बड़ी होने वाली है। यह एक मेटल बॉडी डिजाइन से लैस होगा। इसमें आपको फास्ट स्टॉरिज और ताकतवर 65W फास्ट चार्जिंग से लैस बैटरी मिलने वाली है।”

हालांकि कमल ने यह भी कहा है कि जैसे जैसे इस लैपटॉप के लॉन्च के पास वो जाएंगे इस लैपटॉप यानि InBook X2 Plus के और भी फीचर सामने आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo