Infinix InBook X1 slim लैपटॉप 15 जून को भारत में होगा लॉन्च, सामने आई है जानकारी

Updated on 09-Jun-2022
HIGHLIGHTS

15 जून को लॉन्च होगा Infinix InBook X1 slim लैपटॉप

जानिए Infinix InBook X1 के बारे में मिली अब तक की जानकारी

Infinix InBook X2 का रीब्रांडेड वर्जन होगा नया लैपटॉप

Infinix भारत में InBook X1 स्लिम लैपटॉप लॉन्च हो गया है। पिछले साल, कंपनी ने भारत में Infinix InBook X1-series लैपटॉप को पेश किया था जिसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 35,999 है जबकि हाई-एंड i7 मॉडल की कीमत Rs 55,999 है। इन लैपटॉप्स को Flipkart पर सेल किया जा रहा है। ये लैपटॉप Rs 6000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। कंपनी अब अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो को भारत में बढ़ाते हुए InBook X1 Slim को लॉन्च करने वाला है। 

https://twitter.com/AnishKapoor16/status/1533762265995915264?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल: Blaupunkt Android TV पर टॉप ऑफर्स केवल 12,499 रुपये से शुरू

कंपनी 15 जून को भारत में Infinix InBook X1 Slim को लॉन्च करेगी। Infinix का दावा है कि इसे मल्टीपल लीडिंग फीचर्स का साथ दिया गया है, जिससे हम कुछ अच्छे फीचर्स की उम्मीद रख सकते हैं। Infinix InBook X1 Slim की थिकनेस 14.88mm है जबकि वज़न 1.24kg है। 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने चुपचाप कर दिया ये रिचार्ज महंगा, सीधा बढ़ाए 150 रूपये

Infinix InBook X1 Slim को ऑल-मेटल बॉडी के साथ पेश किया जाएगा और लैपटॉप रेड, ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर में आएगा। डिवाइस को बड़ी बैटरी और टाइप-C पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, InBook X1 Slim पिछले Infinix InBook X2 का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे कंपनी ने जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अभी यह साफ नहीं है कि InBook X1 Slim को पिछले लैपटॉप जैसे ही स्पेक्स और फीचर्स के साथ लाया जाएगा या नहीं। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :