iBall CompBook प्रीमियो लैपटॉप 21,999 रुपये में हुआ लॉन्च, इंटेल पेंटियम क्वाड कोर प्रोसेसर से है लैस

Updated on 06-Feb-2018
HIGHLIGHTS

iBall CompBook प्रीमियो लैपटॉप प्री-इंस्टॉल विंडोज 10 के साथ 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है.

घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने सोमवार को अपना नया कॉम्पबुक प्रिमियो v2.0 लैपटॉप लॉन्च किया जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. Iball CompbookPremio v2.0 को खासकर बिजनेस यूजर्स, स्टूडेन्ट्स, होम मेकर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये लैपटॉप गन मस्टर्ड मेटालिक कलर में उपलब्ध है. फिल्पकार्ट इन पावर बैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

14 इंच का ये लैपटॉप प्री-इंस्टॉल विंडोज 10 और लेटेस्ट इंटेल पेंटियम क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2.5 गीगाहर्ट्ज तक के प्रोसेसिंग स्पीड के साथ आता है. इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है, मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. लैपटॉप में 1TB तक SSD/HDD सपोर्ट की स्टोरेज क्षमता का विस्तार करने का भी प्रावधान है.

iBall CompBook Premio में बेहतरीन माउस टच पैड के साथ HD डिस्प्ले मौजूद है. ये डिवाइस इंटेलिजेंट पावर सेविंग फीचर के साथ लंबे समय तक बैटरी बैकअप देता है. इसमें कोरटाना डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, मिनी HDMI पोर्ट मौजूद है. डाटा शेयरिंग और इंटरनेट एक्सेस के लिये एक डेडिकेटेड LAN पोर्ट भी है. 

Connect On :