आईबॉल ने पेश किया सस्ता कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत सिर्फ Rs. 12,999

आईबॉल ने पेश किया सस्ता कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत सिर्फ Rs. 12,999
HIGHLIGHTS

यह विंडोज 10 से लैस है. यह इंटेल क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.84GHz है.

आईबॉल ने बाज़ार में एक सस्ता कनवर्टेबल लैपटॉप कॉम्पबुक आई360 लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की सबसे खास बात इसकी कीमत है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 12,999 रखी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

इस लैपटॉप में 11.6-इंच की फुल मल्टी-टच डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह 10,000mAh की बैटरी भी से भी लैस है. यह विंडोज 10 से लैस है. यह इंटेल क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.84GHz है. यह टच तो ओपन अप जैसे फीचर्स से लैस है. इस यूजर्स 360 डिग्री तक स्पिन कर सकते हैं, इसे लैपटॉप और टैबलेट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया भी जा सकता है, जिसके लिए यूजर्स को माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. यह USB HDD के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट्स मौजूद हैं. इसमें एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo