HP स्ट्रीम 14 लैपटॉप लॉन्च, विंडोज 10 से लैस
यह 4GB रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज, 100GB की वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज से लैस है.
HP ने बाज़ार में अपना नया बजट लैपटॉप स्ट्रीम 14 पेश किया है. यह लैपटॉप विंडोज 10 से लैस है. इसकी कीमत $219 (लगभग Rs. 14,600) है. यह 7 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. HP स्ट्रीम 14 लैपटॉप के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 14-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसमें फ़ास्ट ड्यूल-ऐन्टेना 802.11ac वाई-फाई, एक नया इंटेल सलेरों प्रोसेसर, 4GB रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज, 100GB की वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज और 1366×768 रेजोल्यूशन मिल रहा है. स्ट्रीम 14 विंडोज 10 के साथ आता है. यह नया लैपटॉप ब्लू, पर्पल और वाइट रंग में मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे 45 मिनट तक चलती है.
इसे भी देखें: 15GB तक फ्री ब्रॉडबैंड डाटा देगा एयरटेल
इसे भी देखें: ZTE का नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन आया सामने, 4900mAh की बैटरी से होगा लैस