टेक्नोलॉजी कंपनी HP ने हाल ही में नए डिजाइन की कनवर्टिबल, नोटबुक्स, डेस्कटॉप पेश किए हैं. कंपनी ने HP पवेलियन नोटबुक सीरीज में खूबसूरत, स्लिक, यूनी बॉडी डिजाइन नोटबुक पवेलियन x360 कनवर्टिबल को बाजार में उतारा है. शानदार परफॉर्मेंस के साथ ये नोटबुक 15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ, बेहतरीन साउंड परफॉर्मेंस के लिए बीट ऑडियो और डुअल स्पीकर के साथ पेश किया गया है. HP पवेलियन x360 कनवर्टिबल की कीमत 579.99 डॉलर है. जो की कंपनी की साईट में उपलब्ध होगा. पवेलियन x360 साथ ही 11.6 इंच का नोटबुक ब उतारा गया है जो की 15 मई से मिलना शुरू होगा और इसकी कीमत 379.99 डॉलर राखी गई है और इसके 13.3 इंच के नोटबुक की कीमत 479.99 डॉलर है जो की 29 मई से मिलनी शुरू होगी.
इसे भी देखे :[Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
HP ने नए 14 इंच वाले पवेलियन नोटबुक का भी खुलासा किया है जो की कुछ चुनिन्दा रिटेलरशॉप में 12 जून से मिलेंगी और जिसकी शुरुआती कीमत 539.99 डॉलर है और 15.6 इंच के HP पवेलियन नोटबुक की बिक्री 18 मई से शुरू होगी जिसकी शुरुआती कीमत 599.99 डॉलर होगी. आखरी, 17.3 इंच HP पावर पवेलियन नोटबुक 18 मई से उपलब्ध होगी जिसकी शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर होगी.
इन सभी में, HP ने 23.8 इंच की पवेलियन AIO भी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 699.99 डॉलर है जो की 10 जुलाई से उपलब्ध होगी. 27 इंच के HP पवेलियन AIO 3 जुलाई से मिलनी शुरू होगी जिसकी शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर होगी.
इसके साथ ही HP पवेलियन डेस्कटॉप की बिक्री 29जून से शुरू होने की उम्मीद है जिसकी कीमत 449.99 डॉलर है. HP का कहना है की नए पवेलियन रेंज की बिक्री दूसरे रिटेलर शॉप में भी मिलगी लेकिन सभी प्रोडक्ट की बिक्री अलग-अलग दिनों में होगी.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें दिए गए बिल्ट इन बीट्स ऑडियो के द्वारा आप शानदार म्यूजिक का आनंद ले सकते है. मनोरंजन के लिए तैयार किए गए एचपी पवेलियन में हाई डेफिनेशन टच स्क्रीन और वेब कैम की सुविधा है जिसके द्वारा वेब चैटिंग की जा सकती है. इस डेस्कटॉप पर आप अपने पसंदीदा म्यूजिक और गेम का शानदार आनंद ले सकते हैं. यह नोटबुक कई रंगो जैसे नेचरल सिल्वर, मॉडर्न गोल्ड, ब्लू, रेड और पर्पल में उपलब्ध होंगे.
HP पवेलियन की कुछ खास बात करे तो इसमें क्वाडकोर बाय ट्रायल प्रोसेसर के साथ 16जीबी रैम 512GB SSD के साथ, हार्ड ड्राइव के आप्शन के साथ 1TB (मॉडल पे निर्भर) तक दी गई है। पवेलियन नोटबुक 6 जनरेशन के साथ, इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ नवीडिया GeForce GTX 940MX या GTX 950M या GTX 960M ग्राफिक के साथ पेश किया गया है.
इसे भी देखे : गूगल ने अपने कीबोर्ड ऐप में शामिल किए कई नए फीचर्स
इसे भी देखे : आईफ़ोन है अब तक का सबसे प्रभावशाली गैजेट: TIME