HP ने बाज़ार में अपन नया लैपटॉप पेश किया है. इस लैपटॉप का नाम क्रोमबुक 11G5 रखा गया है और इसकी कीमत $189 (लगभग RS. 12,800) है. यह जुलाई महीने से ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होगा और अक्टूबर से रिटेलर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इस लैपटॉप में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरफ़ेस मौजूद है, तो यह एंड्राइड ऐप्स का सपोर्ट करेगा. अगर इस डिवाइस के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 11.6-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह गोरिला ग्लास से लैस है. यह लैपटॉप 11.6-इंच की 1366×768 पिक्सल वाली anti-glare स्टैण्डर्ड डिस्प्ले के साथ भी आता है. यह डिवाइस इंटेल सेलेरोन N3060 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB का रैम और 4GB रैम का ऑप्शन भी मिलता है. इसमें HP ट्रूविज़न HD वेबकैम भी ऑप्शनल मिलता है, इसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसमें 16GB और 32GB का स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है.
इसके टचस्क्रीन वजन की कीमत 1.14kg है, जबकि इसके स्टैण्डर्ड मॉडल का वजन 1.18kg है. इस लैपटॉप का टचस्क्रीन वर्जन 11 घंटों का बैटरी बैकअप देता है, वहीँ स्टैण्डर्ड वर्जन 12 घंटों के आसपास का.