HP ने पेश किया बहुत ही सस्ता लैपटॉप क्रोमबुक 11G5

Updated on 29-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इसमें 16GB और 32GB का स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है.

HP ने बाज़ार में अपन नया लैपटॉप पेश किया है. इस लैपटॉप का नाम क्रोमबुक 11G5 रखा गया है और इसकी कीमत $189 (लगभग RS. 12,800) है. यह जुलाई महीने से ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होगा और अक्टूबर से रिटेलर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

इस लैपटॉप में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरफ़ेस मौजूद है, तो यह एंड्राइड ऐप्स का सपोर्ट करेगा. अगर इस डिवाइस के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 11.6-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह गोरिला ग्लास से लैस है. यह लैपटॉप 11.6-इंच की 1366×768 पिक्सल वाली anti-glare स्टैण्डर्ड डिस्प्ले के साथ भी आता है. यह डिवाइस इंटेल सेलेरोन N3060 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB का रैम और 4GB रैम का ऑप्शन भी मिलता है. इसमें HP ट्रूविज़न HD वेबकैम भी ऑप्शनल मिलता है, इसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसमें 16GB और 32GB का स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है. 

इसके टचस्क्रीन वजन की कीमत 1.14kg है, जबकि इसके स्टैण्डर्ड मॉडल का वजन 1.18kg है. इस लैपटॉप का टचस्क्रीन वर्जन 11 घंटों का बैटरी बैकअप देता है, वहीँ स्टैण्डर्ड वर्जन 12 घंटों के आसपास का.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी के साथ जल्द पेश होगा ओप्पो R9S स्मार्टफ़ोन

इसे भी देखें: ZTE नूबिया Z11 पेश, स्नेपड्रैगन 820, 6GB रैम से लैस

सोर्स

Connect On :