नामी टेक कंपनी गूगल एक नए ऐप के लॉन्च की तैयारी कर रहा है जिसे गूगल कॉल कहा जा रहा है। इस अपकमिंग मोबाइल ऐप में यूजर्स कॉलर ID और स्पैम कॉल को रोकने की सुविधा मिलेगी। इस ऐप के ज़रिए कंपनी ट्रूकॉलर को कड़ी टक्कर देगी।
मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, Redditor ने गूगल के इस ऐप को यूट्यूब के विज्ञापन पर देखा था। यूट्यूब पर देखे गए विज्ञापन में लेट्स यू आन्सर विद कोन्फ़िडेंस टैगलाइन का उपयोग किया है।
गूगल ऐप की लॉन्चिंग
Google ने अभी तक Google Call की लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस ऐप को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि गूगल का फोन ऐप एंडरोइड यूजर्स के लिए है। इस ऐप की खूबी है कि यह स्क्रीन लॉक होने के बाद भी यूजर को कॉलर के नाम की जानकारी देगा। हाल ही में ऐप के लिए बहुत से नए फीचर्स जारी किए गए हैं।
Google ने हाल ही में अपने डिजिटल पेमेंट ऐप को पूरी तरह रीडिज़ाइन किया है। Google का दावा है कि नए बदलाव से Google Pay यूजर को मनी सेविंग करने में आसानी हो जाएगी। साथ ही यूजर अपने खर्चे पर नज़र भी रख पाएंगे। अभी इस फीचर को केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए लाया गया है और जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में भी गूगल पे के लिए अपडेट मिल जाएगा।