इस साल के बेस्ट डिवाइसेज़ चुनने का वक़्त आ गया हैI डिजिट ज़ीरो 1 अवार्ड उन डिवाइसेज़ के लिए है जो बेस्ट परफॉरमेंस के साथ आते हैं, इसके अलावा अन्य फीचर्स या कीमत इन अवार्ड्स के लिए मायने नहीं रखते हैंI हमारी परिभाषा में थिन और लाइट लैपटॉप वो है जिसकी मोटाई 1.5 सेंटीमीटर हो और वज़न 1.5 किलोग्राम होI
इस साल लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स में लगभग हर ब्रांड नए मॉडल्स के साथ लेटेस्ट हार्डवेयर लेकर आया है और इस कारण किसी एक विजेता को चुनना हमारे लिए थोड़ा कठिन रहा हैI तो बात करते हैं कि इस साल किस लैपटॉप ने डिजिट ज़ीरो1 का यह अवार्ड जीता हैI
डेल का प्रसिद्ध थिन और लाइट लैपटॉप XPS 13 को 2012 में पहली बार CES के दौरान पेश किया गया थाI हर साल यह थिन और लाइट होता जा रहा हैI Dell XPS 13 8th-जनरेशन इंटेल कोर i7 CPU, 16GB रैम और 512GB PCIe सॉलिड-स्टेट ड्राइव से लैस हैI
इसकी 13.3 इंच की डिस्प्ले एक सॉलिड 4K यूनिट है और इसमें इंटेल UHD ग्राफ़िक्स 620 GPU दिया गया हैI इसका वेब कैमरा उतना खास नहीं है लेकिन परफॉरमेंस के मामले में यह डिवाइस टॉप कर रहा हैI 2018 Dell XPS 13 को बेस्ट थिन और ल इघ्त लैपटॉप की श्रेणी में डिजिट ज़ीरो 1 का अवार्ड मिला हैI
Lenovo IdeaPad 530S थिन और लाइट लैपटॉप की इस केटेगरी में विजेता बन सकता था लेकिन यहां हम परफॉरमेंस की बात करें तो बैटरी डिपार्टमेंट में यह लैपटॉप विजेता 2018 Dell XPS 13 से पीछे रहने के कारण रनर अप बना हैI
हालांकि,फिर भी यह एक अच्छी मशीन हैI IdeaPad 530S 8वीं जनरेशन इंटेल कोर i5 CPU, 8GB रैम और 512GB PCIe सॉलिड-स्टेट ड्राइव से लैस हैI लैपटॉप में NVIDIA GeForce MX 150 GPU के साथ 2GB विडियो रैम दी गई हैI
HP के सब-ब्रांड Spectre को कुछ सालों पहले बनाया गया थाI अब यह HP के स्लिम और शार्प लैपटॉप्स की मुख्य सीरीज़ बन चुका हैI Spectre x360 बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करता है और बैटरी लाइफ पर भी इसकी अच्छी पकड़ हैI यह लैपटॉप 8th-जनरेशन इंटेल कोर i7 CPU और 16GB DDR4 रैम से लैस हैI