Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट मेनस्ट्रीम लैपटॉप
डिजिट ज़ीरो1 अवार्ड्स का सीज़न एक बार फिर आ गया है और हमने डिवाइसेज़ की परफॉरमेंस के आधार पर विजेता को चुना है। कीमत यहां मायने नहीं रखती है। यह आईडिया मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स केटेगरी के लिए बढ़िया है। हम बताएंगे क्यों...
डिजिट ज़ीरो1 अवार्ड्स का सीज़न एक बार फिर आ गया है और हमने डिवाइसेज़ की परफॉरमेंस के आधार पर विजेता को चुना है। कीमत यहां मायने नहीं रखती है। यह आईडिया मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स केटेगरी के लिए बढ़िया है। हम बताएंगे क्यों…
मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स को परफॉरमेंस के लिए डिज़ाइन किया जाता है। इन लैपटॉप्स में लम्बी बैटरी लाइफ या टच स्क्रीन जैसे क्षमताएँ भी हो सकती हैं लेकिन इनका मुख्य काम यही होता है कि कितने कम समय में यह काम कर पाता है। मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स अधिक पॉवरफुल, स्लिम और लाइट वेट होते जा रहे हैं। लैपटॉप निर्माता कॉम्पैक्ट बॉडी में बड़ी स्क्रीन ऑफर करने के लिए बेज़ेल्स को कम करते जा रहे हैं।
परफॉरमेंस की बात करें तो तेज़ बूट टाइम के लिए अधिकतर मॉडल्स PCIe सॉलिड-स्टेट ड्राइव से लैस हैं। कई में हार्ड ड्राइव भी दी जाती है। इंटेल ओप्टेन मेमोरी ने लैपटॉप्स में अपना रास्ता बना लिया है। हमने इस साल डिजिट ज़ीरो1 अवार्ड Asus ZenBook Pro 15 को दिया है।
2018 ज़ीरो1 अवार्ड विजेता:
Asus ZenBook Pro 15
इस मशीन के स्पेक्स पर एक झलक डालते ही आप इसकी स्पीड के बारे में जान जाएंगे। Asus ZenBook Pro पहला ऐसा लैपटॉप है जिसके टचपैड पर डिस्प्ले मौजूद है। इस सेकेंडरी डिस्प्ले को यूट्यूब देखने या अन्य कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है। ZenBook Pro में 8th-जनरेशन इंटेल कोर i9, 16GB रैम और 1TB PCIe सॉलिड-स्टेट ड्राइव दी गई है।
ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में NVIDIA GeForce GTX 1050 Ti GPU और 4GB GDDR5 रैम दी गई है। ZenBook Pro ने प्रतिद्वंदियों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है। Lenovo IdeaPad 530S की बैटरी लाइफ ZenBook Pro के काफी करीब पहुंची थी। बिना किसी शक के Asus ZenBook Pro 15 इस साल डिजिट ज़ीरो1 अवार्ड का विजेता बना है।
रनर-अप
Dell Inspiron 7572
Dell Inspiron 7572 काफी दिलचस्प स्पेक्स के साथ आता है। इसके अलावा, इसका वेब कैमरा डिस्प्ले से कुछ नीचे मौजूद है। अन्य स्पेक्स की बात करें तो यह लैपटॉप 8th-जनरेशन इंटेल कोर i7 CPU और 8GB रैम से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो यह 128GB सॉलिड-स्टेट ड्राइव और 5,400 rpm पर 1TB हार्ड ड्राइव से लैस है।
ग्राफ़िक्स के लिए इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce MX 150 और 4GB GDDR5 विडियो रैम दी गई है। यह हलके विडियो गेम्स के लिए पर्याप्त है। Inspiron 7572 परफॉरमेंस के मामले में ZenBook Pro से पीछे रहने के कारण रनर-अप बना है।
Best Buy
Acer Aspire 5
Acer Aspire 5 खरीदने के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह लैपटॉप 8th-जनरेशन इंटेल कोर i5 CPU और 1TB हार्ड ड्राइव दी गई है। Aspire 5 में 8GB रैम और 16GB इंटेल Optane मेमोरी दी गई है जो परफॉरमेंस को बढ़ाती है।