ThinkPad X-series टेबलेट में Pivoting displays को अब ऐसे डिस्प्ले से रीप्लेस किया जा चुका है जो 'Yoga' करते हैं यानी कन्वर्टिबल लैपटॉप्स से। Convertible laptopsको अब यूज़र्स आसानी से landscape या portrait mode में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह समय है Zero1 award के लिए एक ऐसे Convertible Laptop को चुनने का जो परफॉरमेंस में शानदार हो। ऐसे यूज़र्स जो पोर्टेबिलिटी और कम्फर्ट की तालश में रहते हैं, उनके लिए Convertible laptops बिलकुल सही चॉइस है। इन लैपटॉप्स में आमतौर पर ऐसी डिस्प्ले होती है जिसे पीछे तक फोल्ड करके बेस से लैपटॉप या टेबलेट बनाया जा सकता है। इसके साथ ही बेस से आसानी से डिटैच भी किया जा सकता है। Thin और Light laptops की तरह Convertible laptops में लाइट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इनका वज़न आमतौर पर 1.6 kgs और स्क्रीन साइज़ 14 inches से कम होता है, साथ ही stylus भी इसमें साथ दिया जा सकता है।
2018 Zero1 Award Winner Lenovo YOGA 920
2018 का Lenovo YOGA भले ही अपने पिछले मॉडल से थोड़ा ही लग हो लेकिन परफॉरमेंस के मामले में यह लाजवाब है। शार्प ऐज के साथ यह convertible laptop 8th-gen Intel Core i7 CPU और 16GB DDR4 RAM के साथ आता है। ग्राफ़िक्स के लिए integrated Intel GPU का इस्तेमाल किया गया है। इस YOGA 920 सुपर फ़ास्ट की बैटरी HP Spectre x360 को 10 मिनट से पीछे छोड़ती है। यही वजह है कि Zero1 award के लिए यह विनर है।
Runner-up HP Spectre x360
Spectre sub-brand का यह सबसे शार्प और स्लिम लैपटॉप है। वैसे तो इसकी दमदार परफॉरमेंस ने हमारी रिव्यू टीम को इम्प्रेस करा है लेकिन इसकी बैटरी लाइफ और Acer Switch 7 में 80 मिनट का अंतर आता है। यह 8th-gen Intel Core i7 CPU और 16GB DDR4 RAM के साथ आता है। 512GB PCIe solid-state drive स्टोरेज के साथ ग्राफ़िक्स के लिए integrated Intel GPU दिया गया है। 2018 HP Spectre x360इस साल का Digit Zero1 runner-up घोषित हुआ है।
Best Buy Acer Switch 7 Black Edition
Acer की कमज़ोर मार्केटिंग की वजह से Acer Switch 7 इतना जाना माना नाम और मॉडल नहीं रहा। Switch 7 अपने कीबोर्ड से डिटैच हो जाता है और इसमें भी बाकी दोनों लैपटॉप्स की तरह ही ग्राफिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह Intel Core i7 CPU,16GB RAM और 512GB SATA-based solid-state drive के साथ आता है। ग्राफ़िक्स के लिए NVIDIA GeForce MX 150 GPU के साथ 2GB GDDR5 video RAM भी दिया गया है जो इसे इस साल के Zero1 Best Buy कैटेगरी में लाता है।