Dell ने लॉन्च किया एक शानदार टू-इन-वन हाइब्रिड लैपटॉप, खूबियाँ जानकार दंग रह जायेंगे आप

Updated on 03-Jan-2017
HIGHLIGHTS

कंपनी ने कहा है कि, “यह दुनिया का सबसे छोटा 13.3 इंच वाला टू-इन-वन लैपटॉप है”. साथ ही साथ यह डेल का पहला 2-in-1 लैपटॉप है जिसमें InfinityEdge डिस्प्ले लगा है.

CES 2017 शो के पहले ही डेल ने एक शानदार डिवाइस लॉन्च की है जिसका नाम है XPS 13 2-in-1. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, यह एक लैपटॉप-टेबलेट हाइब्रिड डिवाइस है. कंपनी ने कहा है कि XPS 13 2-in-1 अमेरिका में 5 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा तथा इसकी कीमत $999.99 (लगभग 68,100 रूपये) होगी.

एक नज़र इस पर भी: टैंगो और डेड्रीम के सपोर्ट से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है आसुस जेनफोन AR

पहले बात करते है XPS 13 2-in-1 की. इसकी खास बात है कि यह “यह दुनिया का सबसे छोटा 13.3 इंच वाला टू-इन-वन लैपटॉप है”. साथ ही साथ यह डेल का पहला 2-in-1 लैपटॉप है जिसमें InfinityEdge डिस्प्ले लगा है. इसकी डिस्प्ले को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है जिसका मतलब है कि आप इसका इस्तेमाल ट्रेडिशनल लैपटॉप अथवा टेबलेट के रूप में कर सकते है.

एक नज़र इस पर भी: Gionee का नया स्मार्टफोन हुआ लीक, देखिये इसके लूक्स तथा जानिये स्पेसिफिकेशन

XPS 13 2-in-1 की बॉडी एलुमिनियम की है, कीबोर्ड के आसपास का हिस्सा कार्बन फाइबर का है तथा इसकी डिस्प्ले पर कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास लगा है. इस लैपटॉप में दो Waves MaxxAudio Pro स्पीकर्स लगे है. साथ ही साथ कंपनी ने इसमें इन्फ्रारेड वेबकैम तथा फिंगरप्रिंट रीडर को भी लगाया है. यह लैपटॉप डेल के Active Pen Stylus को भी सपोर्ट करता है.

एक नज़र इस पर भीमहज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट

स्पेसिफिकेशन तो बात करें तो खरीददार 13.3 इंच फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) अथवा UltraSharp Quad HD+ (3200 x 1800 पिक्सल) InfinityEdge में से एक चुन सकते है. इतना ही नहीं, प्रोसेसर के मामले में भी खरीददार को 7th जनरेशन इंटेल कोर i5-7Y54 अथवा इंटेल कोर i7-7Y75 प्रोसेसर में से एक चुन सकते है.

एक नज़र इस पर भीएप्पल आईफ़ोन 5S मिल रहा है डिस्काउंट के साथ

वैसे तो XPS 13 2-in-1 4GB 1866 MHz LPDDR3 रैम के साथ आता है लेकिन खरीददार इसको खरीदते समय 8GB अथवा 16GB तक रैम इसमें लगवा सकते है. अब बात करते है XPS 13 2-in-1 के बाकी के इंटरनल्स की. यह लैपटॉप इंटेल के एचडी ग्राफ़िक्स 615 कार्ड के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB SATA SSD ड्राइव है हालांकि खरीददार इसको खरीदते समय 256GB, 512GB या 1TB की SSD लगवा सकते है.

एक नज़र इस पर भीLenovo का 5100 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन भी है शानदार

XPS 13 2-in-1 के कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो इसमें Thunderbolt 3 पोर्ट, एक डिस्प्ले पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी 3.1 पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, एक हेडसेट जैक, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ac, Miracast तथा इंटेल स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है.

एक नज़र इस पर भीसैमसंग गैलेक्सी A (2017) सीरीज पेश, मेटल बॉडी, वाटर-रेजिस्टेंस से लैस

Dell XPS 13 2-in-1 में कंपनी ने 46WHr की पॉवर वाले एक बैटरी को लगाया है तथा यह दावा किया है कि यह फुल-एचडी वाले मॉडल पर 15 घंटे का बेक-अप देगा. लैपटॉप की लम्बाई-चौड़ाई-मोटाई तथा वजन क्रमशः 304 x199 x13.7 मिलीमीटर तथा 1.24 किलोग्राम है.

एक नज़र इस पर भीबेस्ट DSLR कैमरा जो भारत में मिलते है…

अपना पसंदीदा लैपटॉप :

Dell Inspiron 3558 Notebook अमेज़न पर 27,399/- रूपये में खरीदें

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.

Connect On :