Dell ने भारत में किए दो नए गेमिग डिवाइस लॉन्च

Dell ने भारत में किए दो नए गेमिग डिवाइस लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस वाइड-व्यूइंग एंगल IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले से लैस है, जिसका फुल-एचडी रेजोल्यूशन है. यह तेज रोशनी वाली जगहों पर भी स्पष्ट तस्वीर मुहैया कराता है.

Dell ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो नए गेमिंग डिवाइस भारतीय बाजार में उतारे. इसमें 'Dell Inspiron 15 7000 (7577) Gaming Notebook और 'Dell Inspiron 27 7000' All in One (AIO) शामिल है, जिसकी कीमत क्रमश: 1,27,390 रुपये और 1,08,190 रुपये है. वर्चुअल रियलिटी (वीआर) रेडी 'Dell Inspiron 15' नोटबुक इंटेलल कोर i7 क्वैड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 डीस्क्रीट जीपीयू और एनवीडिया मैक्स-क्यू डिजायन टेक्नॉलजी और 6 GB मेमोरी है. 

यह डिवाइस वाइड-व्यूइंग एंगल IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले से लैस है, जिसका फुल-एचडी रेजोल्यूशन है. यह तेज रोशनी वाली जगहों पर भी स्पष्ट तस्वीर मुहैया कराता है. 

Dell इंडिया के निदेशक (उत्पाद विपणन, उपभोक्ता और लघु व्यवसाय) एलेन जो जोश ने एक बयान में कहा, "AIO खंड में, 'Dell Inspiron 27 AIO' उन ग्राहकों पर अपनी छाप छोड़ेगा, जो उच्च प्रदर्शन और बेहतरीन अनुभव जैसे वर्चुअल रियलिटी, 4 के यूएचडी डिस्प्ले की तलाश में हैं."

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और मार्केट रिसर्च कंपनी टेकसाई रिसर्च ने हाल ही में कहा था कि साल 2022 तक भारतीय गेमिंग बाजार 80.1 करोड़ डॉलर का होने की संभावना है, जो 2016 में 54.20 करोड़ डॉलर था. यह 6.61 फीसदी की वार्षिक चक्रवृद्धि दर के साथ बढ़ रहा है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo