मोबाइल निर्माता कंपनी डेटाविंड ने बाज़ार में अपने दो नए मिनी लैपटॉप ड्रॉयडसर्फ़र 10 और ड्रॉयडसर्फ़र 7 पेश किए हैं. कंपनी ने ड्रॉयडसर्फ़र 10 की कीमत Rs. 7,999 और ड्रॉयडसर्फ़र 7 की कीमत Rs. 5,999 रखी है. यह दोनों मिनी लैपटॉप देशभर के रिटेर स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि, डेटाविंड ड्रॉयडसर्फ़र 10 और ड्रॉयडसर्फ़र 7 लैपटॉप के साथ यूज़र को रिलायंस और टेलीनॉर के प्रीपेड कनेक्शन के साथ एक साल के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग पैक भी दिया जाएगा. यूज़र को इसके लिए UbiSurfer ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा. इसमें ऑडियो/ वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं हैं. डेटाविंड ने बताया कि यूज़र को इन सेवाओं के लिए अलग से टॉप-अप प्लान लेना होगा.
डेटाविंड ड्रॉयडसर्फ़र 10 लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 10-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1024×600 पिक्सल है. यह 1.2GHz डुअल-कोर कॉर्टेक्स-A9 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है और यह 6000mAh की बैटरी से लैस है. ड्रॉयडसर्फ़र 10 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 B/G/N, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, HDMI पोर्ट और माइक्रो-USB फ़ीचर्स मौजूद हैं.
अगर डेटाविंड ड्रॉयडसर्फ़र 7 लैपटॉप के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 7-इंच की WVGA डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 800×400 पिक्सल है. यह 1.2GHz डुअल-कोर कॉर्टेक्स-A9 प्रोसेसर और और 512MB रैम से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह 4000mAh की बैटरी से लैस है.
इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक
इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग