क्वालकॉम की ओर से Computex Press Conference ने इस बात की घोषणा की गई है कि वह अपने पहला स्नेपड्रैगन आधारित 5G PC को Lenovo के साथ मिलकर लॉन्च करने वाला है। इन दोनों ही कंपनियों की ओर से इस PC को प्रोजेक्ट लिमिटलेस का नाम दिया जा रहा है, यह दुनिया का पहला ऐसा 7nm प्लेटफार्म होने वाला है, जिसका मुख्य मकसद आपके PC को 5G कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
आपको बता देते हैं कि यह नया लैपटॉप क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8CX कंप्यूट प्लेटफार्म पर काम करता हैम जिसे दोनों ही 5G और 4G कनेक्शन्स के लिए निर्मित किया गया है। इस प्रोसेसर में आपको दोनों ही यानी क्वालकॉम अड्रेनो 680 GPU दिया जा रहा है, इसके अलावा क्वालकॉम KRYO 495 CPU इसमें आपको मिल रहा है।
आपको बता देते हैं कि इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम में ऐसी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर काफी दिनों तक काम कर सकती है।
यह प्लेटफार्म स्नेपड्रैगन X55 5G मॉडेम का इस्तेमाल करता है, जिसकी डाउनलोड स्पीड लगभग 2.5Gbps की है। हालाँकि आपको यह भी बता देते है कि अभी तक प्रोजेक्ट लिमिटलेस की रिलीज़ डेट और कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।