बहुत ही सस्ते में आप यहां से खरीद सकते हैं ब्रांडेड लैपटॉप

Updated on 30-Aug-2017
HIGHLIGHTS

दिल्ली की नेहरु प्लेस मार्केट में कई दुकानों से आप सस्ती कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं.

चाहे हम स्मार्टफोन की बात करें या लैपटॉप की, किसी भी गैजेट्स की कीमत उसके फीचर्स पर ही निर्भर करती है. डिवाइस का प्रोसेसर, हार्डवेयर और ब्रांड ही उसकी कीमत निर्भर करते है. हम जितना ज़्यादा पैसा खर्च करते हैं उतने अच्छे फीचर्स का हमें प्रोडक्ट मिलता है. वैसे तो एक अच्छे फीचर वाले लैपटॉप की कीमत Rs 30,000 से शुरू होती है, लेकिन अगर आप इतनी कीमत में लैपटॉप अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो आपके मन में निराशा आ जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप सस्ते दाम में अच्छा लैपटॉप खरीद सकते हैं. Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

हम यहाँ दिल्ली में स्थित नेहरु प्लेस मार्केट की बात कर रहे हैं, जो भारत की ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी और सस्ती मार्केट है. यहाँ आप 5-7 हज़ार रूपए प्रति किलो में अच्छे लैपटॉप खरीद सकते हैं. नेहरु प्लेस में कई ऐसी दुकाने हैं, जहाँ लैपटॉप की कीमत 7 हज़ार से शुरू होती है. 

आप इस मार्केट में किसी भी ब्रांड का लैपटॉप या कोई अन्य डिवाइस कम दाम में खरीद सकते हैं. सिर्फ लैपटॉप ही नहीं, स्मार्टफोन या इन डिवाइसेज़ से जुड़ी एक्सेसरीज भी यहाँ कम दाम में मिल जाती हैं. नए गैजेट्स के साथ ही आप यहाँ सेकेंड हैंड चीज़ें भी खरीद सकते हैं, लेकिन कोई भी डिवाइस खरीदने से पहले उसकी अच्छे से पहचान करनी ज़रूरी है.

नेहरु प्लेस मार्केट में कई दुकाने ऐसी भी हैं जो सेकंड हैण्ड सामान बेचती है. इसलिए कुछ भी खरीदारी करने से पहले दूसरी दुकानों पर भी कीमत का मुआयना कर लें. 

अगर हो सके तो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शॉपिंग के लिए जाएँ जिसे टेक्नोलॉजी की अच्छी मालूमात हो और गैजेट्स की अच्छे पहचान हो. 

लैपटॉप खरीदने से पहले डिवाइस मेनेजर में उसका कॉन्फिग्रेशन चेक कर लें और थोड़ी देर तक इस्तेमाल करने के बाद ही उसे खरीदें. 

लैपटॉप से सम्बंधित सभी डिटेल्स ले लें.

कोई भी लैपटॉप, स्मार्टफोन या अन्य कोई डिवाइस खरीदने से पहले इसे अच्छे से चेक कर लें. 

Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :